ETV Bharat / state

कुशीनगर में गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत - Two killed in old house collapse

यूपी के कुशीनगर में जर्जर मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटवाया.

etv bharat
कुशीनगर में गिरा जर्जर मकान
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 5:07 PM IST

कुशीनगर: कुशीनगर में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. कसया के वार्ड नंबर 21 बुद्ध नगरी विशुनपुरा के पास एक पुराना मकान गिर गया. मकान के मलबे में दबने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हायर सेंटर ले जाते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

विशुनपुरा स्थित कुशीनगर पुलिस चौकी के पास एक पुराने मकान में नागेंद्र प्रसाद कपड़ा प्रेस करने की दुकान चलाते हैं. शुक्रवार की सुबह विशुनपुरा निवासी रामनगीना सिंह अपना कपड़ा लेने आए थे. इसी समय पहले से जर्जर हो चुका यह मकान भरभराकर ध्वस्त हो गया. मलबे में नागेंद्र और रामगीना दोनों दब गए. इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. रामनगीना की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-तेज बारिश और आंधी से गिरा कच्चा घर, एक महिला की मौत

वहीं, इलाज के बाद नागेंद्र प्रसाद की हालत ठीक बताई जा रही है. डॉक्टर के मुताबिक नागेंद्र प्रसाद को हल्की चोट आई है. रामनगीना सिंह की मौत होने की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा गया है. एसओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एक जर्जर मकान ध्वस्त हो गया है. इसके मलबे में दबने से एक की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति को चोटें आई हैं. मृतक रामनगीना का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर: कुशीनगर में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. कसया के वार्ड नंबर 21 बुद्ध नगरी विशुनपुरा के पास एक पुराना मकान गिर गया. मकान के मलबे में दबने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हायर सेंटर ले जाते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

विशुनपुरा स्थित कुशीनगर पुलिस चौकी के पास एक पुराने मकान में नागेंद्र प्रसाद कपड़ा प्रेस करने की दुकान चलाते हैं. शुक्रवार की सुबह विशुनपुरा निवासी रामनगीना सिंह अपना कपड़ा लेने आए थे. इसी समय पहले से जर्जर हो चुका यह मकान भरभराकर ध्वस्त हो गया. मलबे में नागेंद्र और रामगीना दोनों दब गए. इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. रामनगीना की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-तेज बारिश और आंधी से गिरा कच्चा घर, एक महिला की मौत

वहीं, इलाज के बाद नागेंद्र प्रसाद की हालत ठीक बताई जा रही है. डॉक्टर के मुताबिक नागेंद्र प्रसाद को हल्की चोट आई है. रामनगीना सिंह की मौत होने की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा गया है. एसओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एक जर्जर मकान ध्वस्त हो गया है. इसके मलबे में दबने से एक की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति को चोटें आई हैं. मृतक रामनगीना का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.