ETV Bharat / state

दो सगी बहनों से शादी करना अक्षय के लिए बना काल, ससुराल में फंदे से झूलता हुआ मिला शव - bihar latest news

गोपालगंज के जादोपुर में युवक का शव ससुराल में फंदे से लटकता (Youth Commits Suicide in Gopalganj) मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका जतायी है.

गोपालगंज के जादोपुर में युवक का शव मिला
गोपालगंज के जादोपुर में युवक का शव मिला
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 9:29 PM IST

गोपालगंज/कुशीनगर: बिहार के गोपालगंज में एक युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. इस मामले में परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशुनपुर अवध नगर गांव की है.

मृत युवक यूपी के कुशीनगर जिले के अहिरौली दान के रहने वाले जयनारायण साह के पुत्र अक्षय लाल साह था. बताया जाता है कि मृतक विदेश में रहता था. वह तीन दिन पहले ससुराल आया था. मृतक अक्षय लाल ने दो सगी बहनों से शादी की थी. पहली शादी 10 साल और दूसरी शादी चार साल पहले हुई थी. बताया जाता है कि दोनों बहनें आपस में लड़ती थी, जिससे वह काफी परेशान रहता था.

इसे भी पढ़ें- सीतापुर में ससुराल आए युवक का शव फांसी पर लटकता मिला, जांच शुरु

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को उसकी दोनों पत्नियां आपस में किसी बात को लड़ रही थी. इस दौरान उसने एक कमरे जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची यादोपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

वहीं, मृत युवक के परिजनों ने कहा कि जिस स्थिति में वह फांसी लगाने की बात कही जा रही है, उस स्थिति में आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करके फांसी पर लटका दिया गया लग रहा है.

इस पूरे मामले में यादोपुर थाना प्रभारी ने कहा कि हत्या का मामला नहीं प्रतीत हो रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

गोपालगंज/कुशीनगर: बिहार के गोपालगंज में एक युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. इस मामले में परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशुनपुर अवध नगर गांव की है.

मृत युवक यूपी के कुशीनगर जिले के अहिरौली दान के रहने वाले जयनारायण साह के पुत्र अक्षय लाल साह था. बताया जाता है कि मृतक विदेश में रहता था. वह तीन दिन पहले ससुराल आया था. मृतक अक्षय लाल ने दो सगी बहनों से शादी की थी. पहली शादी 10 साल और दूसरी शादी चार साल पहले हुई थी. बताया जाता है कि दोनों बहनें आपस में लड़ती थी, जिससे वह काफी परेशान रहता था.

इसे भी पढ़ें- सीतापुर में ससुराल आए युवक का शव फांसी पर लटकता मिला, जांच शुरु

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को उसकी दोनों पत्नियां आपस में किसी बात को लड़ रही थी. इस दौरान उसने एक कमरे जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची यादोपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

वहीं, मृत युवक के परिजनों ने कहा कि जिस स्थिति में वह फांसी लगाने की बात कही जा रही है, उस स्थिति में आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करके फांसी पर लटका दिया गया लग रहा है.

इस पूरे मामले में यादोपुर थाना प्रभारी ने कहा कि हत्या का मामला नहीं प्रतीत हो रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.