ETV Bharat / state

घर से गायब बच्‍चे का पोखरे में मिला शव, जानें वहां कैसे पहुंचा मासूम - कुशीनगर रामकोला थाना

कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में गायब हुए बच्चे का बुधवार सुबह शव गांव स्थित पोखरे में मिला. बच्‍चा मंगलवार की शाम गायब हो गया था. परिजन बालक की खोजबीन करने में जुटे थे, लेकिन देर रात उसका कहीं पता नहीं चल सका था.

बच्‍चे का पोखरे में मिला शव
बच्‍चे का पोखरे में मिला शव
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:55 PM IST

कुशीनगर : रामकोला थाना क्षेत्र के रोवारी गांव के पुरवा दमोदरी में एक बच्‍चा मंगलवार की शाम गायब था. परिजन बालक की खोजबीन करने में जुटे रहे, लेकिन देर रात उसका कहीं पता नहीं चल सका. बुधवार सुबह गायब बच्चे का शव गांव स्थित पोखरे में मिला.

ग्रामीणों ने पोखरे में देखा बच्चे का शव

रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रोवारी के पुरवा दमोदरी निवासी अजय राय का पांच वर्षीय पुत्र आदित्य मंगलवार की शाम करीब पांच बजे गायब हो गया था. देर शाम आदित्य अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजन चिंतित होकर उसकी खोजबीन में जुट गए. रात भर ढूंढने के बाद भी बालक का कहीं पता नहीं चला. बुधवार सुबह कुछ लोग पोखरे की तरफ गए तो वहां उन्हें बालक की लाश उतराती दिखी. यह देख ग्रामीणों ने शोर मचाया तो अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने शव की पहचान गायब बालक आदित्य के रूप में की.

इसे भी पढ़ें- 'खाकी' ने गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल, गेट पर ही पैदा हो गया 'सिपाही'

स्कूल से आकर खेलने निकला था मासूम

परिजनों के अनुसार, आदित्य सिंगहा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था. मंगलवार को छुट्टी होने के बाद वह विद्यालय के वाहन से घर आया. भोजन करने के बाद वह खेलने चला गया. शाम 6 बजे तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इकलौते पुत्र की मौत से मां आशा का रो-रोकर बुरा हाल है. आदित्य के पिता अजय राय बिहार में रहकर किसी कंपनी में काम करते हैं. जानकारी होने पर वह भी घर के लिए रवाना हो गए हैं.

कुशीनगर : रामकोला थाना क्षेत्र के रोवारी गांव के पुरवा दमोदरी में एक बच्‍चा मंगलवार की शाम गायब था. परिजन बालक की खोजबीन करने में जुटे रहे, लेकिन देर रात उसका कहीं पता नहीं चल सका. बुधवार सुबह गायब बच्चे का शव गांव स्थित पोखरे में मिला.

ग्रामीणों ने पोखरे में देखा बच्चे का शव

रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रोवारी के पुरवा दमोदरी निवासी अजय राय का पांच वर्षीय पुत्र आदित्य मंगलवार की शाम करीब पांच बजे गायब हो गया था. देर शाम आदित्य अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजन चिंतित होकर उसकी खोजबीन में जुट गए. रात भर ढूंढने के बाद भी बालक का कहीं पता नहीं चला. बुधवार सुबह कुछ लोग पोखरे की तरफ गए तो वहां उन्हें बालक की लाश उतराती दिखी. यह देख ग्रामीणों ने शोर मचाया तो अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने शव की पहचान गायब बालक आदित्य के रूप में की.

इसे भी पढ़ें- 'खाकी' ने गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल, गेट पर ही पैदा हो गया 'सिपाही'

स्कूल से आकर खेलने निकला था मासूम

परिजनों के अनुसार, आदित्य सिंगहा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था. मंगलवार को छुट्टी होने के बाद वह विद्यालय के वाहन से घर आया. भोजन करने के बाद वह खेलने चला गया. शाम 6 बजे तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इकलौते पुत्र की मौत से मां आशा का रो-रोकर बुरा हाल है. आदित्य के पिता अजय राय बिहार में रहकर किसी कंपनी में काम करते हैं. जानकारी होने पर वह भी घर के लिए रवाना हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.