कुशीनगर: जनपद के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने छुट्टी पर आए सेना के जवान के साथ मारपीट की और भद्दी-भद्दी गालियां दीं. पीड़ित के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. आरोप है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय सेना के जवान को ही खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद पुलिस जवान को पकड़कर थाने ले गई.
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने उसे थाने ले जाकर अपमानित किया और मारपीट की. मारपीट करने के बाद पुलिस ने पीड़ित को हवालात में बंद कर दिया. बीते गुरुवार को जब पीड़ित पक्ष के लोगों ने बवाल किया, तो पुलिस ने जवान पर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए रिहा कर दिया.
ये है मामला
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइन्दी गोसाई पट्टी निवासी सेना का जवान विनोद करीब 6 माह बाद छुट्टी पर अपने घर लौटा था. बुधवार की शाम को जैसे ही विनोद अपने घर पहुंचा, तो दबंग उसे गालियां देने लगे. विरोध करने पर दबंगो ने विनोद के साथ मारपीट की. पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि उनका गांव के ही कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है. इसी बात से खुन्नस खाए दबंगों ने विनोद के साथ मारपीट की है. सेना के जवान के परिजनों ने थानाध्यक्ष नीरज राय पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है.
वहीं, सेना के जवान के समर्थन में तमकुहीराज बार उतर आया. बार संघ तमकुहीराज के अध्यक्ष अशोक कुमार राय की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने एसडीएम व्यास नारायन उमराव को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में ईटीवी भारत संवाददाता ने जब सीओ जितेंद्र कालरा से बात करने का प्रयास किया, तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- अलीगढ़ में थाना प्रभारी ने माफिया घोषित कर बुलडोजर चलाने की दी धमकी, देखें Video