कुशीनगर : कप्तानगंज-पिपराईच मार्ग पर बोदरवार बाजार में गुरुवार को एक ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक सहित शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : जायदाद के लालच में सौतेली बहनों ने की मासूम की हत्या
खाद लदी ट्रक की चपेट में आया
जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र बोदरवार बाजार में गुरुवार को खाद लदी यू.पी. 58 टी 0399 नंबर की ट्रक की चपेट में आने से कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनकटा निवासी गोमती (60) पुत्र शिवबरन की मौत हो गयी. लोगों के अनुसार मृतक गोमती किसी कार्य से साइकिल से बोदरवार बाजार आये हुए थे. सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. वहीं ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक छोड़ फरार हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां ट्रक को कब्जे मे लेकर थाने भेजवा दिया. साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आधार कार्ड से हुई मृतक की पहचान
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि मृतक के जेब से आधार कार्ड मिला. इसी से उसकी पहचान हुई. मृतक गोमती पुत्र शिवबरन निवासी ग्राम बनकटा का निवासी है. उसके घरवालों को सूचना दे दी गयी है. साथ ही, शव का पंचनामा भरकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.