ETV Bharat / state

Kushinagar Airport पर जल्द होगी कस्टम कर्मियों की तैनाती, वित्त मंत्रालय की CBIC ने दी मंजूरी - कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को सीबीआईसी की मंजूरी

यूपी के कुशीनगर में बने हवाई अड्डे (Kushinagar Airport ) पर सीबीआईसी (CBIC) की मुहर लग गई है. अब यहां अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भी सहुलियत मिलेगी.

kushinagar
kushinagar
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 11:00 AM IST

कुशीनगर: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) का लाइसेंस मिलने के बाद कुशीनगर हवाईअड्डे को एक और उपलब्धि मिल गई है. वित्त मंत्रालय सीबीआईसी से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इस एयरपोर्ट पर कस्टम कर्मियों की तैनाती होगी. साथ ही अंतराष्ट्रीय यात्रियों को भी सहुलियत मिलेगी.

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kushinagar International Airport) को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा बोर्ड (CBIC) द्वारा 13 सितंबर 2021 को सीमा शुल्क (एनटी) अधिसूचना 72 /2021 जारी कर अपनी मुहर लगा दी है, जिसके बाद एयरपोर्ट पर तैयार कस्टम डिपार्टमेंट के ऑफिस में जल्द ही कस्टम कर्मियों की तैनाती किए जाने का रास्ता साफ हो गया है. इस मंजूरी के बाद बौद्ध तीर्थंकरों शहीद अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए आवाजाही में काफी सहूलियत मिलेगी.


गौरतलब है कि डीजीसीए द्वारा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को 22 फरवरी 2021 को सभी तैयारियों के पूरा होने के बाद लाइसेंस जारी किया गया था, जिसकी अवधि 6 महीने की थी, जो अब 21 अगस्त को समाप्त हो रही थी, लेकिन अभी तक हवाई अड्डे से उड़ानें तो संभव न हो सकीं, जिसके बाद डीजीसीए ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर के लाइसेंस को 18 महीने के लिए बढ़ा दिया है. इससे इसकी वैधता अब 21 फरवरी 2023 तक हो गई है.

उत्तर प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्टों की सूची में कुशीनगर एयरपोर्ट देश का 87वां नागरिक हवाई अड्डा व प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की लिस्ट में शामिल हो गया है. इसका रनवे भी सबसे बड़ा है. साथ ही भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भी इसकी अलग ही पहचान है.

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर कुशीनगर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने संबोधन अंतरराष्ट्रीय उड़ान होने की बात कही और अब वित्त मंत्रालय द्वारा मिली मंजूरी के बाद लोगों में खुशी है. भाजपा नेता पीएम पाठक ने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि कुशीनगर को केंद्र सरकार द्वारा बड़ी सौगात मिली है. उन्होंने कुशीनगर हवाई अड्डे को सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित करने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इस कदम से बौद्ध महापरिनिर्वाण दर्शन पर आए तीर्थ यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

कुशीनगर: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) का लाइसेंस मिलने के बाद कुशीनगर हवाईअड्डे को एक और उपलब्धि मिल गई है. वित्त मंत्रालय सीबीआईसी से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इस एयरपोर्ट पर कस्टम कर्मियों की तैनाती होगी. साथ ही अंतराष्ट्रीय यात्रियों को भी सहुलियत मिलेगी.

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kushinagar International Airport) को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा बोर्ड (CBIC) द्वारा 13 सितंबर 2021 को सीमा शुल्क (एनटी) अधिसूचना 72 /2021 जारी कर अपनी मुहर लगा दी है, जिसके बाद एयरपोर्ट पर तैयार कस्टम डिपार्टमेंट के ऑफिस में जल्द ही कस्टम कर्मियों की तैनाती किए जाने का रास्ता साफ हो गया है. इस मंजूरी के बाद बौद्ध तीर्थंकरों शहीद अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए आवाजाही में काफी सहूलियत मिलेगी.


गौरतलब है कि डीजीसीए द्वारा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को 22 फरवरी 2021 को सभी तैयारियों के पूरा होने के बाद लाइसेंस जारी किया गया था, जिसकी अवधि 6 महीने की थी, जो अब 21 अगस्त को समाप्त हो रही थी, लेकिन अभी तक हवाई अड्डे से उड़ानें तो संभव न हो सकीं, जिसके बाद डीजीसीए ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर के लाइसेंस को 18 महीने के लिए बढ़ा दिया है. इससे इसकी वैधता अब 21 फरवरी 2023 तक हो गई है.

उत्तर प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्टों की सूची में कुशीनगर एयरपोर्ट देश का 87वां नागरिक हवाई अड्डा व प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की लिस्ट में शामिल हो गया है. इसका रनवे भी सबसे बड़ा है. साथ ही भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भी इसकी अलग ही पहचान है.

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर कुशीनगर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने संबोधन अंतरराष्ट्रीय उड़ान होने की बात कही और अब वित्त मंत्रालय द्वारा मिली मंजूरी के बाद लोगों में खुशी है. भाजपा नेता पीएम पाठक ने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि कुशीनगर को केंद्र सरकार द्वारा बड़ी सौगात मिली है. उन्होंने कुशीनगर हवाई अड्डे को सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित करने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इस कदम से बौद्ध महापरिनिर्वाण दर्शन पर आए तीर्थ यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

पढ़ें- केंद्र सरकार ने रबी की फसल की MSP में बढ़ाई, जानें क्या बोले कुशीनगर के किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.