कुशीनगर: जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात आई बारात में मनचले युवकों का उत्पात देखने को मिला. यहां जयमाल में लड़कियों से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने दूल्हा-दुल्हन के परिजनों को बुरी तरह पीट दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी की रस्में पूरी कराईं. साथ ही मनचलों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
वर-वधु पक्ष के लोगों को पीटा
मामला पटहेरवा थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार रात तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के रजवटिया गांव से बारात आई थी. द्वारपूजा होने के बाद शादी की अन्य रस्में हुईं. इसके बाद जयमाला कार्यक्रम हो रहा था. तभी वर पक्ष के कुछ मनचले युवकों ने लड़कियों से छेड़खानी शुरू कर दी. वधु पक्ष के लोगों सहित वर पक्ष ने इसका विरोध किया तो वे भड़क गए. युवकों ने दूल्हे और उसके परिजनों से मारपीट शुरू कर दी. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
बारात में हुई मारपीट की सूचना पर पटहेरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और सुरक्षा का भरोसा दिया. इसके बाद शादी की रस्में पूरी कराईं. दुल्हन की विदाई होने तक पुलिस मौके पर मौजूद रही. पीड़ित परिजनों ने गांव के करीब 15 से ज्यादा युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांंग की है.