ETV Bharat / state

बच्चों के विवाद में भाला मार कर ग्रामीण की हत्या, पांच लोगों की हालत गंभीर, एक आरोपी गिरफ्तार - कुशीनगर विवाद ग्रामीण हत्या

कुशीनगर में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. भाले से किए गए हमले में एक ग्रामीण की जान (kushinagar dispute Villager murder) चली गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

कुशीनगर में बच्चों के विवाद में ग्रामीण की हत्या कर दी गई.
कुशीनगर में बच्चों के विवाद में ग्रामीण की हत्या कर दी गई.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 4:58 PM IST

कुशीनगर में बच्चों के विवाद में ग्रामीण की हत्या कर दी गई.

कुशीनगर : तमकुहीराज में गुरुवार की देर रात बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. लाठी-डंडे और भाले चले. भाला लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बच्चों के झगड़े में बड़े भी कूदे : तरयासुजान का बाकखास गांव के कुर्मी टोला में गुरुवार की देर रात विवाद हो गया. यहां के रहने वाले धर्मनाथ यादव व शिव यादव के बच्चों में खेलने को लेकर विवाद हुआ. बच्चों के झगड़े में बड़े भी कूद पड़े. लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत करा दिया. एएसपी रितेश सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद शिव यादव ने लोगों के साथ एकजुट होकर धर्मनाथ यादव के घर पहुंचकर लाठी-डंडे, भाला से हमला बोल दिया. भाला धर्मनाथ यादव को लग गया. गंभीर चोट के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हमले में उनके भाई रामानंद यादव, कुसुम देवी, धूमा देवी, अमरजीत, रामानंद की 14 साल की बेटी घायल हो गई. आनन-फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. यहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज से जिला अस्पताल भेज दिया गया. सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया : तमकुहीराज के सीओ जितेंद्र सिंह कालरा भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. एएसपी ने बताया कि बच्चों के विवाद में चोट लगने से एक व्यक्ति की मौत और 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : थप्पड़ मारने से नाराज ड्राइवर ने ही पेचकस से गोदकर मार डाला था, दो दोस्तों ने भी दिया साथ

कुशीनगर में बच्चों के विवाद में ग्रामीण की हत्या कर दी गई.

कुशीनगर : तमकुहीराज में गुरुवार की देर रात बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. लाठी-डंडे और भाले चले. भाला लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बच्चों के झगड़े में बड़े भी कूदे : तरयासुजान का बाकखास गांव के कुर्मी टोला में गुरुवार की देर रात विवाद हो गया. यहां के रहने वाले धर्मनाथ यादव व शिव यादव के बच्चों में खेलने को लेकर विवाद हुआ. बच्चों के झगड़े में बड़े भी कूद पड़े. लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत करा दिया. एएसपी रितेश सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद शिव यादव ने लोगों के साथ एकजुट होकर धर्मनाथ यादव के घर पहुंचकर लाठी-डंडे, भाला से हमला बोल दिया. भाला धर्मनाथ यादव को लग गया. गंभीर चोट के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हमले में उनके भाई रामानंद यादव, कुसुम देवी, धूमा देवी, अमरजीत, रामानंद की 14 साल की बेटी घायल हो गई. आनन-फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. यहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज से जिला अस्पताल भेज दिया गया. सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया : तमकुहीराज के सीओ जितेंद्र सिंह कालरा भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. एएसपी ने बताया कि बच्चों के विवाद में चोट लगने से एक व्यक्ति की मौत और 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : थप्पड़ मारने से नाराज ड्राइवर ने ही पेचकस से गोदकर मार डाला था, दो दोस्तों ने भी दिया साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.