कुशीनगर : दुदही विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बकुलहवा में कक्षा दो की छात्रा को शिक्षक स्कूल में ही बंदकर घर चले गए. बच्ची के रोने से लोगों को मामले की जानकारी हुई. घटना शनिवार की है. मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लापरवाही मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है.
बच्ची को क्लास में बंद कर चले गए घर : दुदही विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बकुलहवा में शनिवार को रोजाना की तरह बच्चे स्कूल पहुंचे थे. छुट्टी के दौरान कक्षा दो की एक छात्रा क्लास में ही रह गई. शिक्षकों ने उस पर ध्यान नहीं दिया, और वे कमरे के बाहर ताला लगाकर घर चले गए. बच्ची के रोने की आवाज आने पर लोगों को जानकारी हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को सूचना दी. करीब एक घंटे बाद रसोइए से चाबी मंगाकर बच्ची को कमरे से निकाला गया.
15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश : दुदही बीईओ देवमुनि वर्मा की रिपोर्ट पर बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने छात्रा को बंद करने, शिक्षण अवधि के दौरान विद्यालय छोड़ने, उच्चाधिकारियों का आदेश न मानने आदि के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक रमाशंकर सिंह यादव, सहायक अध्यापक अशोक सोनकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. बीएसए ने बीईओ विशुनपुरा को 15 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.
रविवार को नहीं निकली प्रभातफेरी : मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें स्कूल के बाहर लोगों की भीड़ नजर आ रही है. बच्ची अंदर कमरे में रो रही है, जबकि दरवाजे के बाहर ताला लगा है. कुछ देर में ताला खुलते ही बच्ची रोते हुए बाहर निकलती है. वहीं रविवार को बीईओ ने उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि शिक्षकों व छात्रों को विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रभातफेरी निकालने व एक घंटा श्रमदान करने के शासन के निर्देश के बावजूद प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले. उपस्थिति पंजिका में शनिवार को उन्होंने जाते समय 2.25 समय दर्ज कर हस्ताक्षर किया है. एमडीएम योजना सहित कई अनियमितताएं पाईं गईं. रसोइया व ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी ली.
यह भी पढ़ें : जौनपुर में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही, कक्षा एक की छात्रा को स्कूल में बंद करके चले गए घर, सुनें बच्ची का दर्द
छुट्टी के बाद छात्र को क्लासरूम में बंद कर घर चलते बने शिक्षक, ऐसे क्लास से निकाला गया