कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के कसया रामकोला मार्ग ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य महिला और युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगोों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं, युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कसया थाना क्षेत्र के गांव चिरगोड़ा निवासी रोशन (20) अपनी मां जैतुन निशा (45) और चचेरी बहन हसनतारा (24) को मोटरसाइकिल से लेकर कसया जा रहा था. जब वह रामबर चरगहां गांव के समीप पहुंचा तभी पीछे से रामकोला के तरफ से आ रही रोलर लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों सड़क पर गिर गए. इससे रोशन और उसकी मां जैतुन निशा गंभीर घायल हो गए. वहीं, हसनतारा के ऊपर पहिया चढ़ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.
सूचना पाकर मौके पर दारोगा विपिन सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने रोलर लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया है. फिलहाल, मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढे़ं: मिर्जापुर में बड़ा हादसा, मुंबई मेल ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत