ETV Bharat / state

कुशीनगर: कोरोना संदिग्ध ट्रक क्लीनर की मौत, सीएमओ बोले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने दीजिए

यूपी के कुशीनगर में संदिग्ध कोरोना संक्रमित एक ट्रक क्लीनर की मौत हो गई है. उधर इस मामले में सीएमओ ने कहा कि रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.

कुशीनगर समाचार.
सीएओ.
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 9:23 AM IST

कुशीनगर: संदिग्ध कोरोना संक्रमित ट्रक क्लीनर की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने पूरे 12 घण्टे बाद ट्रक में पड़ी डेड बॉडी को नीचे उतरवाया. पटहेरवा पुलिस ने ट्रक क्लीनर को कोरोना संक्रमित मानकर उसके शव को सोमवार रात 12 बजे बिना पंचनामा और सील के ही कुशीनगर जिला अस्पताल भिजवा दिया था. कोरोना का नाम सुनकर चिंता में पड़े स्वास्थ्य महकमे की नींद तब खुली जब ईटीवी भाात ने कई वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया. काफी देर बाद सामने आए सीएमओ ने कहा कि पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट आने दीजिए.

दरअसल, सोमवार की रात एनएच 28 पर स्थित पटहेरवा पुलिस को एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि पिछले कई दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित उसके क्लीनर की मौत यात्रा के दौरान हो गई. कोरोना के सम्भावित लक्षणों से मिलते जुलते लक्षण बताने के कारण पुलिस ने डेड बॉडी को ट्रक से नीचे नहीं उतारा और ट्रक को जिला अस्पताल भेज दिया दिया. इस दौरान दो सिपाही मोटरसाइकिल के साथ चलते रहे. ईटीवी भारत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद साढ़े बारह बजे पोस्टमार्टम हाउस पर काम करने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने ड्राइवर से सहयोग कर बॉडी को उतरवा कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया.

ट्रक ड्राइवर की भी होगी जांच
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला अस्पताल पहुंचे सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस पर तैयारी चल रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मृतक में कोरोना का संक्रमण था या नहीं. साथ ही उन्होंने बताया कि, मृतक के साथी ड्राइवर और एक अन्य सहयोगी की भी जांच कराई जा रही है.

कुशीनगर: संदिग्ध कोरोना संक्रमित ट्रक क्लीनर की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने पूरे 12 घण्टे बाद ट्रक में पड़ी डेड बॉडी को नीचे उतरवाया. पटहेरवा पुलिस ने ट्रक क्लीनर को कोरोना संक्रमित मानकर उसके शव को सोमवार रात 12 बजे बिना पंचनामा और सील के ही कुशीनगर जिला अस्पताल भिजवा दिया था. कोरोना का नाम सुनकर चिंता में पड़े स्वास्थ्य महकमे की नींद तब खुली जब ईटीवी भाात ने कई वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया. काफी देर बाद सामने आए सीएमओ ने कहा कि पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट आने दीजिए.

दरअसल, सोमवार की रात एनएच 28 पर स्थित पटहेरवा पुलिस को एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि पिछले कई दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित उसके क्लीनर की मौत यात्रा के दौरान हो गई. कोरोना के सम्भावित लक्षणों से मिलते जुलते लक्षण बताने के कारण पुलिस ने डेड बॉडी को ट्रक से नीचे नहीं उतारा और ट्रक को जिला अस्पताल भेज दिया दिया. इस दौरान दो सिपाही मोटरसाइकिल के साथ चलते रहे. ईटीवी भारत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद साढ़े बारह बजे पोस्टमार्टम हाउस पर काम करने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने ड्राइवर से सहयोग कर बॉडी को उतरवा कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया.

ट्रक ड्राइवर की भी होगी जांच
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला अस्पताल पहुंचे सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस पर तैयारी चल रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मृतक में कोरोना का संक्रमण था या नहीं. साथ ही उन्होंने बताया कि, मृतक के साथी ड्राइवर और एक अन्य सहयोगी की भी जांच कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.