कुशीनगर: यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती से आजमगढ़ के रहने वाले जटहाबाजार थाने में तैनात सिपाही रोशन राय ने आखिरकार शादी कर ली. सहकर्मियों ने नव दंपती के सुखद जीवन की कामना की है. बता दें कि, यह मामला पिछले सात दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ था.
कुशीनगर के एक इलाके की रहने वाली युवती ने 23 नवंबर को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को प्रार्थना-पत्र देकर जटहाबाजार थाने में तैनात सिपाही पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. युवती ने एसपी को बताया कि सिपाही के कसया थाने में तैनाती के दौरान दोनों एक साल पहले इंटरनेट के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े, फिर बातें शुरू हुईं. उसके बाद धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से मिलने लगे. नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया. युवती का आरोप था कि सिपाही शादी का आश्वासन दे हेतिमपुर स्थित एक मकान में किराये का कमरा लेकर साथ रहने लगा. इस बीच वह गर्भवती हो गई. शादी की बात करने पर सिपाही रोशन राय टालता रहा और जबरन गर्भपात करा दिया. अब शादी से भी इनकार कर दिया. इस दौरान वह अपना स्थानांतरण भी करा लिया.
वहीं, इस मामले पर पुलिस अधीक्षक धवल जैसवाल ने सिपाही और युवती को कार्यालय बुलाकर समझाया. पुलिस अधीक्षक ने सिपाही रोशन राय को एक सप्ताह का समय देते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी. नतीजतन हुआ यह कि सिपाही ने युवती से एक मंदिर में गोपनीय ढंग से शादी कर ली. जबकि साथी पुलिसकर्मियों ने दोनों के सुखद जीवन की कामना की है.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव के वार्डों की आरक्षण सूची जारी, जानिए किस वार्ड का क्या है आरक्षण