कुशीनगर: यूपी में सपा सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पूरे प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को 60 से अधिक सीटें जीतों पर जीत मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस महज दो सीटों पर सिमट जाएगी.
- कुशीनगर में दो लाख सीटों से जीत दर्ज करेगा गठबंधन उम्मीदवार
- हमारी मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से है.
- भाजपा लड़ाई से एकदम बाहर हो चुकी है.
- महागठबंधन को मिलेंगी साठ सीटें.
- कांग्रेस यूपी में बिल्कुल शून्य हो गई है.
- अमेठी और रायबरेली सीट ही निकाल पाएगी कांग्रेस पार्टी
सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान होना है. गठबंधन के तहत कुशीनगर सीट सपा के खाते में आई है. पार्टी ने एनपी कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा की ओर से विजय कुमार दुबे चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस ने कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह को टिकट दिया है.