ETV Bharat / state

कुशीनगर: नीट टॉपर आकांक्षा को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 10:46 PM IST

सीएम योगी बुधवार को कुशीनगर की नीट टॉपर आकांक्षा सिंह को सम्मानित करेंगे. आकांक्षा सिंह को लखनऊ स्थित सरकारी निवास 5 कालिदास मार्ग पर सम्मानित किया जाएगा.

etv bharat
नीट टॉपर आकांक्षा.

कुशीनगर: नीट 2020 टॉपर आकांक्षा सिंह को कल बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित सरकारी निवास 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित एक सादे समारोह में सम्मानित करेंगे. उक्त जानकारी मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दी.

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बुधवार को नीट परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली आकांक्षा सिंह को सम्मानित करेंगे. बता दें कि आकांक्षा यूपी के कुशीनगर के कसया तहसील क्षेत्र की निवासी है. उसके पिता एयरफोर्स में सार्जेन्ट पद से वीआरएस ले चुके हैं. उसकी माता जिले के एक सरकारी विद्यालय में प्रधानाध्यापिका हैं. आकांक्षा ने नीट-2020 की परीक्षा में 720 अंकों में से पूरे 720 अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है. हालांकि उम्र के एक नियम के मुताबिक उसे नेशनल स्तर पर दूसरे स्थान पर रहना पड़ा.

मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि ने बताया कि कल बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में नीट टॉपर आकांक्षा को उसके माता-पिता के साथ आमन्त्रित किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के इस बेटी को सम्मानित करेंगे.

कुशीनगर: नीट 2020 टॉपर आकांक्षा सिंह को कल बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित सरकारी निवास 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित एक सादे समारोह में सम्मानित करेंगे. उक्त जानकारी मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दी.

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बुधवार को नीट परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली आकांक्षा सिंह को सम्मानित करेंगे. बता दें कि आकांक्षा यूपी के कुशीनगर के कसया तहसील क्षेत्र की निवासी है. उसके पिता एयरफोर्स में सार्जेन्ट पद से वीआरएस ले चुके हैं. उसकी माता जिले के एक सरकारी विद्यालय में प्रधानाध्यापिका हैं. आकांक्षा ने नीट-2020 की परीक्षा में 720 अंकों में से पूरे 720 अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है. हालांकि उम्र के एक नियम के मुताबिक उसे नेशनल स्तर पर दूसरे स्थान पर रहना पड़ा.

मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि ने बताया कि कल बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में नीट टॉपर आकांक्षा को उसके माता-पिता के साथ आमन्त्रित किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के इस बेटी को सम्मानित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.