कुशीनगर: जिले के दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा है. इस लापरवाही की वजह से एक महिला का बायां हाथ काटना पड़ गया. मिली जानकारी के अनुसार, बचना खातून दुदही क्षेत्र के चाफ ग्राम सभा के स्याही टोला की रहने वाली है. लगभग दो हफ्ते पहले हुई हल्की बारिश में वह फिसल कर गिर गई थी. इस कारण उसके बाएं हाथ में चोट लग गई. चूंकि पति मजदूरी के सिलसिले में कहीं बाहर था, तो पड़ोसियों ने महिला को पास के दुदही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया. कहा जा रहा है कि अस्पताल में नियुक्त एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो अक्सर सेवा शुल्क लेकर प्लास्टर लगाने का काम करता रहता है, उसी ने उक्त महिला के हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया.
परिजनों के मुताबिक प्लास्टर चढ़ने के बाद महिला घर आ गई, लेकिन उसकी परेशानी एक दो दिन में और बढ़ गई. तब पड़ोसियों की मदद से महिला दुदही सीएचसी पहुंची तो डॉक्टरों ने हाथ खड़े करते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में भी मामले में गंभीरता नहीं दिखाई गई और उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. मेडिकल कॉलेज में प्लास्टर के अन्दर हाथ में बढ़ती सड़न को देखते हुए हाथ को काटने का फैसला लिया गय. परिजनों को डॉक्टरों ने बताया कि यदि एक दो दिन और देर हो जाती तो उक्त मरीज की जान भी जा सकती थी.
सीएमओ बोले
जिले के सीएमओ डॉ. नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि अत्यन्त गम्भीर प्रवृति के इस मामले की जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि वैसे अभी तक शिकायत का कोई पत्र नहीं प्राप्त हुआ है.
कुशीनगर: सीएचसीकर्मी की लापरवाही से महिला का काटना पड़ा हाथ - kushinagar police
यूपी के कुशीनगर के दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही से एक महिला का बायां हाथ काटना पड़ गया. चोट लगने के बाद हाथ में दर्द की शिकायत लेकर महिला सीएचसी आई थी. महिला का आरोप है कि बिना जांच किए ही एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने उसके हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया था.
कुशीनगर: जिले के दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा है. इस लापरवाही की वजह से एक महिला का बायां हाथ काटना पड़ गया. मिली जानकारी के अनुसार, बचना खातून दुदही क्षेत्र के चाफ ग्राम सभा के स्याही टोला की रहने वाली है. लगभग दो हफ्ते पहले हुई हल्की बारिश में वह फिसल कर गिर गई थी. इस कारण उसके बाएं हाथ में चोट लग गई. चूंकि पति मजदूरी के सिलसिले में कहीं बाहर था, तो पड़ोसियों ने महिला को पास के दुदही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया. कहा जा रहा है कि अस्पताल में नियुक्त एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो अक्सर सेवा शुल्क लेकर प्लास्टर लगाने का काम करता रहता है, उसी ने उक्त महिला के हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया.
परिजनों के मुताबिक प्लास्टर चढ़ने के बाद महिला घर आ गई, लेकिन उसकी परेशानी एक दो दिन में और बढ़ गई. तब पड़ोसियों की मदद से महिला दुदही सीएचसी पहुंची तो डॉक्टरों ने हाथ खड़े करते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में भी मामले में गंभीरता नहीं दिखाई गई और उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. मेडिकल कॉलेज में प्लास्टर के अन्दर हाथ में बढ़ती सड़न को देखते हुए हाथ को काटने का फैसला लिया गय. परिजनों को डॉक्टरों ने बताया कि यदि एक दो दिन और देर हो जाती तो उक्त मरीज की जान भी जा सकती थी.
सीएमओ बोले
जिले के सीएमओ डॉ. नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि अत्यन्त गम्भीर प्रवृति के इस मामले की जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि वैसे अभी तक शिकायत का कोई पत्र नहीं प्राप्त हुआ है.