कुशीनगर: जिले रविवार को विकास खंड पड़रौना के सभागार में किसान मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेले में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे जिले के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदम्बा सिंह ने हिस्सा लिया. लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि " देश का मुखिया ईमानदार होगा तब काम अनुशासित रूप से धरातल दिखेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश और प्रदेश के विकास के लिए ईमानदारी है, उनके पास विजन और जुनून भी है."
'पहली बार किसान राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा'
जिलाध्यक्ष ने कहा कि "आजादी के बाद पहली बार किसान देश की राजनीति के एजेंडे का हिस्सा बने हैं. गांव के विकास और महिलाओं के अधिकार के लिए सरकारी नीतियां बननी प्रारंभ हुईं. आज उसी का परिणाम है कि हर एक क्षेत्र में कुछ नया देखने को मिलता रहा है. किसान अगर खुशहाल होगा तो गांव खुशहाल होगा. गांव की खुशहाली से देश के विकास और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा." इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.