ETV Bharat / state

किसान मेला और प्रदर्शनी का आयोजन, लाभार्थियों को मिले प्रमाणपत्र - Farmer fair and exhibition organized

कुशीनगर में रविवार को किसान मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही आवास योजना और ई-रिक्शा वितरण योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिया गया.

कुशीनगर में किसान मेला
कुशीनगर में किसान मेला
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 10:33 PM IST

कुशीनगर: जिले रविवार को विकास खंड पड़रौना के सभागार में किसान मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेले में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे जिले के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदम्बा सिंह ने हिस्सा लिया. लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि " देश का मुखिया ईमानदार होगा तब काम अनुशासित रूप से धरातल दिखेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश और प्रदेश के विकास के लिए ईमानदारी है, उनके पास विजन और जुनून भी है."

'पहली बार किसान राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा'

जिलाध्यक्ष ने कहा कि "आजादी के बाद पहली बार किसान देश की राजनीति के एजेंडे का हिस्सा बने हैं. गांव के विकास और महिलाओं के अधिकार के लिए सरकारी नीतियां बननी प्रारंभ हुईं. आज उसी का परिणाम है कि हर एक क्षेत्र में कुछ नया देखने को मिलता रहा है. किसान अगर खुशहाल होगा तो गांव खुशहाल होगा. गांव की खुशहाली से देश के विकास और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा." इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

कुशीनगर: जिले रविवार को विकास खंड पड़रौना के सभागार में किसान मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेले में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे जिले के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदम्बा सिंह ने हिस्सा लिया. लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि " देश का मुखिया ईमानदार होगा तब काम अनुशासित रूप से धरातल दिखेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश और प्रदेश के विकास के लिए ईमानदारी है, उनके पास विजन और जुनून भी है."

'पहली बार किसान राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा'

जिलाध्यक्ष ने कहा कि "आजादी के बाद पहली बार किसान देश की राजनीति के एजेंडे का हिस्सा बने हैं. गांव के विकास और महिलाओं के अधिकार के लिए सरकारी नीतियां बननी प्रारंभ हुईं. आज उसी का परिणाम है कि हर एक क्षेत्र में कुछ नया देखने को मिलता रहा है. किसान अगर खुशहाल होगा तो गांव खुशहाल होगा. गांव की खुशहाली से देश के विकास और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा." इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.