कुशीनगर: एक होनहार नौजवान के स्वागत और उनका हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को जिले के पडरौना में एक सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच की ओर से मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें भारतीय वन सेवा के साल 2018 में आयोजित हुई परीक्षा में 28वीं रैंक हासिल करने वाले नौजवान नीरज टिबड़ेवाल का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में जिले के अधिकारी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे.
मारवाड़ी युवा मंच की ओर से मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
- पडरौना नगर के श्याम अतिथि भवन में आज रविवार को मारवाड़ी युवा मंच की ओर से मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
- कार्यक्रम में खास तौर पर हाल ही में आईएफएस सेवा के लिए चयनित हुए और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले नीरज टिबड़ेवाल का स्वागत और अभिनन्दन किया गया.
- कार्यक्रम में खास तौर पर आए जिले के अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय (वित्त व राजस्व) ने युवा मेधावी नीरज को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
- अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए 19 मई को होने वाले मतदान कार्य मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की.
- कार्यक्रम में नीरज टिबड़ेवाल ने अपने सम्बोधन के दौरान अपनी माता श्रीमती रेखा टिबड़ेवाल और पिता अशोक टिबड़ेवाल के साथ परिवार के लोगों को अपनी इस उपलब्धि का हकदार बताया.
- वहीं नीरज टिबड़ेवाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अगर युवा अपने मन में ठान ले तो फिर कोई भी बाधा उसे उसका लक्ष्य प्राप्त करने से रोक नहीं सकती.