कुशीनगर: कप्तानगंज विकासखण्ड में गरीबों के 2,500 कुन्तल राशन में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कोटेदारों को राशन न मिलने की शिकायत पर एसडीएम कप्तानगंज ने क्षेत्रिय विपणन अधिकारी के साथ छापेमारी की. इसके बाद एसएमआई पर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. वहीं, आरोपी एसएमआई विवेक मोबाइल बन्द कर फरार है.
कप्तानगंज उपजिलाधिकारी से 27 कोटेदारों में वितरण के लिए राशन नहीं मिलने की शिकायत की थी. बुधवार की देर शाम एसडीएम गोपाल शर्मा ने विपणन विभाग के अधिकारियों के साथ दो गोदामों की जांच करते हुए उन्हें सील कर दिया. इसके बाद कप्तानगंज थाने में एसएमआई विवेक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया. जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज ब्लॉक के 23 कोटेदारों को राशन नहीं देने और चार कोटेदारों को आंशिक रूप से राशन मिलने की शिकायत हुई थी. जिसपर 18 तारीख को एसडीएम ने एसएमआई विवेक से वितरण में देरी और आरोपों पर स्पष्टीकरण मांगा था. वहीं, कोई जवाब न आने पर कप्तानगंज एसडीएम गोपाल शर्मा ने विपणन विभाग के अधिकारियों के साथ इंदरपुर और कप्तानगंज गोदाम का औचक निरीक्षण किया. इसमें खाद्यान्न न होने पर उन्होंने दोनों गोदामों को सील कराया.
पढ़ेः मुजफ्फरनगर में 64 कर्मचारियों के एरियर में घोटाला, डीएम को सौंपी गई जांच
एसडीएम ने बताया जांच में इंदरपुर गोदाम में 490 बोरी नमक और 430 बोरी चीनी मिली. कप्तानगंज गोदाम में चावल का नामोनिशान नहीं था. दोनों गोदाम को सील करते हुए एसएमआई के खिलाफ क्षेत्रीय विपणन अधिकारी फरहद अफरोर से तहरीर दिलवाई गई. एसडीएम ने बताया कि 18 जून को लिखित शिकायत मिली थी. इसके बाद जांच करके कार्रवाई की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप