कुशीनगर: जनपद में एक निजी स्कूल के एमडी के ऊपर अपने ही विद्यालय की महिला कर्मचारी के साथ अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगा है. इस संबंध में पीड़ित महिला द्वारा पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र की जांच के बाद कुबेरस्थान थाने में संबंधित मुकदमा दर्ज किया गया है.
रविंद्र नगर के सटे एक निजी स्कूल गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का संचालन होता है. विद्यालय में काफी दिनों से कार्यरत कसया नगर क्षेत्र की एक महिला ने 3 दिन पहले पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल से मुलाकात कर अपना प्रार्थना पत्र दिया. पत्र में महिला ने अपने स्कूल के एमडी पर अनैतिक कार्य करने के लिए दबाव बनाए जाने का गंभीर आरोप लगाया हैं.
पीड़िता ने बताया कि एमडी की बात न मानने पर उसे गलत तरीके से नौकरी से निकाल दिया गया और बकाया वेतन भी नहीं दिया गया. पीड़िता ने सबूत के तौर पर मोबाइल की ऑडियो रिकॉर्डिंग एसपी और मीडिया को उपलब्ध कराया. ऑडियो में स्कूल के एमडी बकाया वेतन को लेकर पीड़िता के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते सुने जा सकते हैं.
वहीं, आरोपी एमडी की गिरफ्तारी के लिए युवाओं का दल गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन किया. पुलिस ने मामले की प्रथम दृष्टया छानबीन के बाद कुबेरस्थान थाने में स्कूल के एमडी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 120 के तहत धारा 354, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें - पुलिस पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला के बदले सुर, प्रशासन का किया धन्यवाद