कुशीनगर: जिले में शुक्रवार को हाटा तहसील मुख्यालय पर बैलगाड़ी पर सवार होकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ राजनैतिक विरोध दर्ज कराने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है. हाटा कोतवाली में पूर्व मंत्री सहित पांच नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सपा नेता ने इसे आपातकाल से भी बड़ा घातक कदम बताया है.
बैलगाड़ी पर सवार होकर किया था विरोध
शुक्रवार को डीजल-पेट्रोल मूल्य वृद्धि व बढ़ते अपराध के विरोध में समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया था. कुशीनगर में भी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हाटा तहसील पर धरना प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर वहां पहुंचे. धरने के बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को अपना मांग पत्र सौंपा था.
दर्ज हुआ मुकदमा
हाटा कोतवाली में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह सहित पांच नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188 और 151 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
लोकतंत्र की हत्या कर रही योगी सरकार: राधेश्याम सिंह
पूर्व मंत्री और हाटा क्षेत्र से पूर्व में विधायक रहे राधेश्याम सिंह ने दर्ज मुकदमे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. उन्होंने कहा सरकार जिस प्रकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, ऐसा आपातकाल के दौरान होता दिखता था. उन्होंने कार्रवाई के निन्दा करते हुए कहा कि सरकार कोई भी कार्रवाई करे, जनता के हितों के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का संघर्ष जारी रहेगा.