कुशीनगर: जिले में एक स्कूल बस शनिवार सुबह अचानक नहर में पलट गई. इस दौरान बस में सवार 26 बच्चों में से 10 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी कप्तानगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी और राहत कार्य में जुट गए. सूचना के मुताबिक बस में सवार 26 बच्चों में से 10 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को स्थानीय सीएचसी कप्तानगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
- स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर नहर में जा पलटी.
- इस दौरान बस में सवार 26 बच्चों में 10 घायल हो गए.
- घायल बच्चों को सीएचसी कप्तानगंज में भर्ती किया गया है.
- ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
- हादसा स्थल पर स्थानीय पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें- कुशीनगर: एमओआईसी को धमकाने के मामले में सीएमओ ऑफिस का क्लर्क पहुंचा जेल
मौके पर स्थानीय पुलिस और शिक्षा विभाग से जुड़े कई अधिकारी पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं.