कुशीनगर: हाटा कोतवाली थानाक्षेत्र से होकर गुजरने वाली एनएच 28 के महुआरी क्रॉसिंग के पास महराजगंज से बारात लेकर कुशीनगर सुकरौली आ रही बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस में लगभग 38 लोग सवार थे, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में बस चला रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार, महराजगंज जेल के पास स्थित गांव पनेवा-पनही से बारात लेकर बस कुशीनगर के सुकरौली ब्लॉक के ग्राम सभा पिपराही छोटे लाल गौड़ के घर जा रही थी. लगभग 38 बारातियों से भरी बस कुशीनगर जिले के हाटा तितला क्रॉसिंग के पास पहुंची. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस सड़क हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.
बारातियों ने बताया कि रास्ते में बस चालक ने काफी ज्यादा शराब पी ली थी. जब गाड़ी एनएच 28 पर पहुंची तो उसने बस की रफ्तार काफी तेज कर दी. इस बीच सड़क पर किसी महिला को सड़क पार करता देख चालक बस नहीं संभाल पाया और डिवाइडर पर चढ़ा दिया. इसके बाद बस पलट गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बारातियों को बाहर निकाला और बस को सीधा किया. इस हादसे में दूल्हे के फूफा सुरेंद्र गौड़ उम्र 35 वर्ष जो ग्राम बरवादुबे थाना नेबुआ नौरंगिया जिला कुशीनगर के रहने वाले थे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सरोज देवी पत्नी संजय 21 वर्षीय ग्राम बारी गांव घुघली महाराजगंज गंभीर रूप से घायल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं, हादसे के बाद बस चालक बस छोड़ फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: अमेठी : सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 4 घायल
इस घटना के संबंध में एसएचओ हाटा राजेन्द्र सिंह ने बताया कि महाराजगंज से बारातियों को लेकर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें एक की मौत और कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बस को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप