कुशीनगर: जिले के हनुमानगंज थानाक्षेत्र में रविवार की रात जमीन के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी. मारपीट में कई परिजन भी शामिल रहे. मारपीट की सूचना के बाद हनुमानगंज थानाक्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाते हुए नाराजगी दिखाई. पुलिस ने सख्ती बरतनी चाही तो ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस की गाड़ियों को लोगों ने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया.
ट्यूशन पढ़ाने गए थे जयप्रकाश प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के बोधीछपरा गांव के गोरख सिंह के चार बेटों में जमीन का विवाद लंबे समय से चला आ रहा था. रविवार को इसमें से दो भाइयों चंद्रभान और जयप्रकाश के बीच जमीन का विवाद काफी बढ़ गया. इसके बाद छोटे भाई जयप्रकाश गांव के लक्ष्मी यादव के घर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने चले आए. बड़े भाई और उनके परिजन छोटे भाई को ढूंढते हुए पहुंचे. बताया जाता है कि दोनों में कहासुनी हुई और चंद्रभान ने परिजनों सहित जयप्रकाश पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. बड़े भाई चन्द्रभान और परिजनों के हमले से जयप्रकाश को जबतक ग्रामीण पुलिस को सूचना देकर बीच बचाव करते तबतक चन्द्रभान सिंह बुरी तरह घायल हो गए.
थाने से कुछ किलोमीटर की दूरी पर देर से पहुंची पुलिस ग्रामीणों को इकठ्ठा होता देख आरोपी अपने परिजनों के साथ अपने घर में छुप गया. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी के घर को घेर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बोधिछपरा गांव की हनुमानगंज थाने से दूरी महज कुछ किलोमीटर है. ग्रामीणों का कहना है कि महज कुछ किलोमीटर दूरी के बावजूद पुलिस देरी से पहुंची. ग्रामीणों के अनुसार इतनी देर में जयप्रकाश की स्थिति मरणासन्न हो गई. इसके आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया. इसमें ग्रामीणों द्वारा पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ किए जाने कि बात भी सामने आई. हालात खराब होते देख मौके पर खड्डा थाना व अन्य थानों से अतिरिक्त पुलिस बल पहुंची और स्थिति पर काबू किया. साथ पुलिस ने घायल जयप्रकाश को सीएचसी तुर्कहा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ेंः दरगाह पर चादर चढ़ाने को लेकर बवाल, 3 पुलिसकर्मी घायल
मुकमदा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अयोध्या प्रसाद सिंह का मामले पर कहना हैं कि जयप्रकाश सिंह और चन्द्रभान सिंह जो दोनों सगे भाई हैं जिनके बीच जमीनी विवाद था जिसको लेकर मारपीट में जयप्रकाश की मृत्यु हो गई है. मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच की जा रही है.