ETV Bharat / state

मां समेत 5 को निकालने के बाद छठे को बचाने में डूबी कुशीनगर की बहादुर बेटी, सेना में सिलेक्शन की कर रही थी तैयारी - जिंदगी की जंग हार गई

कुशीनगर के नौरंगिया गांव में हुए कुआं हादसे में मरने वाली 13 महिलाओं में 21 साल की पूजा यादव भी शामिल है. इस बिटिया के ख्वाब सेना में भर्ती होने के थे. जिसे वो पूरा किये बिना ही बहादुरी पूर्वक दूसरों को जीवन देकर खुद मौते के आगोश में चली गई.

etv bharat
छठे को बचाने में डूबी कुशीनगर की बहादुर बेटी
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 6:48 PM IST

कुशीनगरः बहादुर बिटिया पूजा तो हम लोगों के बीच नहीं रही, लेकिन उसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है. पूजा सेना में भर्ती की तैयारी कर रही थी, पर सिलेक्शन से पहले ही वो जिंदगी की जंग हार गई. लेकिन जाते-जाते वो बहादुरी का परिचय देते हुए पांच लोगों को जिंदगी दे गई. जिसमें उसकी मां लीलावती यादव और दो बच्चे भी शामिल हैं.

अंधेरे में हुए हादसे में डूबने वालों में पूजा के साथ उसकी मां भी थी. उसने सबसे पहले अपनी मां को बचाया. इसके बाद एक-एक कर 4 अन्य लोगों को भी बचाकर कुएं से बाहर भेजा. छठे की जान बचाने की वो जद्दोजहद कर ही रही थी कि उसकी सांसे थम गई और वो भी डूब गई.

etv bharat
मौत के बाद जुटा प्रशासन

इस तरह से एक बहादुर बिटिया की जिंदगी की डोर थम गई. आर्मी मैन पिता बलवंत यादव को अपनी बिटिया की शादी की चिंता थी. लेकिन न तो सिलेक्शन हुआ और न ही शादी हो सकी. अब उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जा रही है.

etv bharat
पंचतत्व में विलीन हुई बहादुर बिटिया

बताया जा रहा है की छठे की जान बचाते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और खुद पानी में समा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूजा पर सभी को बचाने की धुन सवार थी. रोते-बिलखते लोग पूजा का हौसला याद कर उसका ही नाम ले रहे हैं. उन्होंने कहा, पूजा ने जब पांच लोगों को बचाया तो उनके मन में आस जगने लगी, लेकिन छठवें को बचाने के दौरान उसका खुद का संतुलन बिगड़ गया और वो हमसब को छोड़कर चली गई.

इसे भी पढ़ें- Kushinagar Incident: 13 लाशें उठते ही गांव में मची चीख-पुकार, मातम में बदली शादी की खुशियां

पूजा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. उसके दो जुड़वा भाई आदित्य और उत्कर्ष हैं. पिता बलवंत यादव दिल्ली में पोस्टेड हैं. जबकि जुड़वा भाई कक्षा नौ में पढ़ाई कर रहे हैं. पूरा परिवार शिक्षित है. पूजा अपने पिता की ही तरह सेना और पुलिस में भर्ती होना चाहती थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगरः बहादुर बिटिया पूजा तो हम लोगों के बीच नहीं रही, लेकिन उसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है. पूजा सेना में भर्ती की तैयारी कर रही थी, पर सिलेक्शन से पहले ही वो जिंदगी की जंग हार गई. लेकिन जाते-जाते वो बहादुरी का परिचय देते हुए पांच लोगों को जिंदगी दे गई. जिसमें उसकी मां लीलावती यादव और दो बच्चे भी शामिल हैं.

अंधेरे में हुए हादसे में डूबने वालों में पूजा के साथ उसकी मां भी थी. उसने सबसे पहले अपनी मां को बचाया. इसके बाद एक-एक कर 4 अन्य लोगों को भी बचाकर कुएं से बाहर भेजा. छठे की जान बचाने की वो जद्दोजहद कर ही रही थी कि उसकी सांसे थम गई और वो भी डूब गई.

etv bharat
मौत के बाद जुटा प्रशासन

इस तरह से एक बहादुर बिटिया की जिंदगी की डोर थम गई. आर्मी मैन पिता बलवंत यादव को अपनी बिटिया की शादी की चिंता थी. लेकिन न तो सिलेक्शन हुआ और न ही शादी हो सकी. अब उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जा रही है.

etv bharat
पंचतत्व में विलीन हुई बहादुर बिटिया

बताया जा रहा है की छठे की जान बचाते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और खुद पानी में समा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूजा पर सभी को बचाने की धुन सवार थी. रोते-बिलखते लोग पूजा का हौसला याद कर उसका ही नाम ले रहे हैं. उन्होंने कहा, पूजा ने जब पांच लोगों को बचाया तो उनके मन में आस जगने लगी, लेकिन छठवें को बचाने के दौरान उसका खुद का संतुलन बिगड़ गया और वो हमसब को छोड़कर चली गई.

इसे भी पढ़ें- Kushinagar Incident: 13 लाशें उठते ही गांव में मची चीख-पुकार, मातम में बदली शादी की खुशियां

पूजा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. उसके दो जुड़वा भाई आदित्य और उत्कर्ष हैं. पिता बलवंत यादव दिल्ली में पोस्टेड हैं. जबकि जुड़वा भाई कक्षा नौ में पढ़ाई कर रहे हैं. पूरा परिवार शिक्षित है. पूजा अपने पिता की ही तरह सेना और पुलिस में भर्ती होना चाहती थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 17, 2022, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.