ETV Bharat / state

घर के दरवाजे से चोरी हुई बोलेरो, अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी - अज्ञात बदमाशों की तलाश

कुशीनगर में घर के दरवाजे पर खड़ी बोलेरो चोरी होने की घटना सामने आई है. पीड़ित ने रामकोला थाना क्षेत्र में गाड़ी चोरी होने की तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
घर के दरवाजे से चोरी हुई बोलेरो
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 6:11 PM IST

कुशीनगर: जनपद में चोरों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं. पडरौना कोतवाली क्षेत्र में घर के दरवाजे पर खड़ी एक बोलेरो को अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. यह घटना रविवार (19 जून) की है.

जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल जगदीशपुर निवासी नीरज यादव ने रामकोला थाने क्षेत्र में शिकायत की है. नीरज यादव ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके दरवाजे के बाहर बोलेरो खड़ी थी, जिसे चोरी कर लिया गया है. पीड़ित का भाई दीपक रामकोला थाना क्षेत्र में अपने मौसा के घर गया था. घर वापस आकर रात में गराज में गाड़ी क्रमांक UP 57 AP 8161 को खड़ा किया था. लेकिन सुबह दीपक ने देखा तो बोलेरो वहां नहीं थी. उसके बाद परिजनों ने गाड़ी की तलाश की. लेकिन गाड़ी का सुराग नहीं लगा. वहीं, पीड़ित दीपक ने बताया कि बोलेरो के अंदर ही ओरिजनल पेपर, इंसोरेंस, डीएल, पैन और आधार रखे हुए थे.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ बार एसोसिएशन की अपील, अग्निपथ उपद्रवियों की पैरवी न करें

घटना में पीड़ित दीपक और उसके परिजनों ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, इस घटना से लोगों में काफी भय है. एक दुकानदार ने कहा कि, जब चोर दरवाजे से गाड़ी उठा ले गए तो अब लोग कहां सुरक्षित रहेंगे. यह इस इलाके में पहली चोरी नहीं है. इससे पहले भी कई बार यहां चोरियां हो चुकी हैं. फिलहाल पुलिस मामले में अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.