ETV Bharat / state

कुशीनगरः विश्व रक्तदान दिवस पर लोगों ने दान किया 40 यूनिट ब्लड - blood donation camp in kushinagar

यूपी के कुशीनगर जिले में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच और महिला चेतना शाखा की तरफ से रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने 40 यूनिट रक्तदान किया, जो जिले के ब्लड बैंक में जमा कर दिया गया.

रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 6:16 PM IST

कुशीनगरः विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिले में मारवाड़ी युवा मंच पडरौना और इससे ही जुड़ी महिला चेतना शाखा की तरफ से रविवार को संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. पडरौना नगर स्थित सरकारी अस्पताल परिसर में आयोजित इस शिविर में 40 यूनिट रक्तदान किया गया. जिसमें 15 महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. शिविर का शुभारंभ करने आए सांसद ने कार्यक्रम की सराहना की.

पडरौना में हुए इस रक्तदान शिविर में सीडीओ आनंद कुमार की मौजूदगी में सांसद विजय दुबे ने फीता काट कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. अपने संबोधन में सांसद ने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना की, उन्होंने कहा कि किसी भी असहाय को अब खून के अभाव में असामयिक मृत्यु का सामना नहीं करना पड़ेगा.

अस्पताल को अपग्रेड करने की मांग
कार्यक्रम के दौरान ही मारवाड़ी युवा मंच, पडरौना द्वारा सांसद विजय दूबे को ज्ञापन देकर स्थानीय पुरुष और नेत्र चिकित्सालय को अपग्रेड कर सीएचसी बनाने की मांग रखी गयी. बताया गया कि अस्पताल को अपग्रेड करने से लगभग एक लाख लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष जगदम्बा टिबड़ेवाल और महिला चेतना शाखा की अध्यक्ष मीनू जिन्दल ने संयुक्त रुप से बताया कि संस्था लगातार समाज के बीच जनहित के उत्थान की सोच के साथ सामाजिक कार्य करती रहती है. आज भी उसी क्रम में जिले के ब्लड बैंक को 40 यूनिट ब्लड दिया गया.

कुशीनगरः विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिले में मारवाड़ी युवा मंच पडरौना और इससे ही जुड़ी महिला चेतना शाखा की तरफ से रविवार को संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. पडरौना नगर स्थित सरकारी अस्पताल परिसर में आयोजित इस शिविर में 40 यूनिट रक्तदान किया गया. जिसमें 15 महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. शिविर का शुभारंभ करने आए सांसद ने कार्यक्रम की सराहना की.

पडरौना में हुए इस रक्तदान शिविर में सीडीओ आनंद कुमार की मौजूदगी में सांसद विजय दुबे ने फीता काट कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. अपने संबोधन में सांसद ने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना की, उन्होंने कहा कि किसी भी असहाय को अब खून के अभाव में असामयिक मृत्यु का सामना नहीं करना पड़ेगा.

अस्पताल को अपग्रेड करने की मांग
कार्यक्रम के दौरान ही मारवाड़ी युवा मंच, पडरौना द्वारा सांसद विजय दूबे को ज्ञापन देकर स्थानीय पुरुष और नेत्र चिकित्सालय को अपग्रेड कर सीएचसी बनाने की मांग रखी गयी. बताया गया कि अस्पताल को अपग्रेड करने से लगभग एक लाख लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष जगदम्बा टिबड़ेवाल और महिला चेतना शाखा की अध्यक्ष मीनू जिन्दल ने संयुक्त रुप से बताया कि संस्था लगातार समाज के बीच जनहित के उत्थान की सोच के साथ सामाजिक कार्य करती रहती है. आज भी उसी क्रम में जिले के ब्लड बैंक को 40 यूनिट ब्लड दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.