कुशीनगरः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक बैठक आयोजित कर अपने आगामी 'ग्राम स्वराज' अभियान की सफलता के लिए पृष्ठभूमि तैयार की. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में एक जनवरी से ग्राम स्वराज अभियान की शुरूआत करेगी.
ग्राम स्वराज अभियान 1 जनवरी से महात्मा गांधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी तक चलेगा. कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम मोर्चो और प्रकोष्ठों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बीजेपी द्वारा प्रस्तावित आगामी 'ग्राम स्वराज अभियान' में बीजेपी के तमाम मोर्चों और प्रकोष्ठों से जुड़े कार्यकर्ता जनसभाएं करके सीधे जनता से रूबरू होंगे.
आज कुशीनगर में हुई बैठक के दौरान बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं को उनके ग्राम स्तर तक कार्यक्रम को पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गयी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी ग्राम स्वराज अभियान के बहाने आम मतदाताओं को रिझाने का काम करेगी, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि को तैयार किया जा सके.
बीजेपी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री बिनोद यादव ने बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 'ग्राम स्वाराज अभियान' के तहत केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा जाएगा. बिनोद यादव ने बताया कि जनवरी माह में चलने वाले इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आम लोगों से सीधा संपर्क करेंगे. पार्टी कार्यकर्ता आमलोगों से मुलाकात करके उन्हें सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे. साथ ही आम जन में होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे.