कुशीनगरः अखिल भारतीय चनऊ (कुर्मी) महासभा के बैनर तले मंगलवार को कृषक समागम व सम्मान समारोह का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह हिस्सा लेंगे. इसके पूर्व पार्टी पदाधिकारियों से भी उनके मिलने का कार्यक्रम सुरक्षित रखा गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को सूचित किया है.
क्या है कार्यक्रम
भाजपा के प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार की रात कृषक एक्सप्रेस से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह गोरखपुर के लिए रवाना होंगे. सुबह गोरखपुर पहुंचने के बाद वो सीधे सर्किट हाउस जाएंगे. फिर वहां से साढ़े दस बजे कुशीनगर के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए निकलेंगे. कुशीनगर के मुख्यालय पडरौना में अखिल भारतीय चनऊ (कुर्मी) महासभा के बैनर तले आयोजित कृषक समागम में हिस्सा लेंगे.
जिला अध्यक्ष ने दी जानकारी
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र मिश्र ने सोमवार शाम मीडिया में प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का जनपद में पहला आगमन हो रहा है. कार्यकर्ता जिले के प्रवेश द्वारा से ही उनका स्वागत करने की योजना बना रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए बुलाई गई बैठक में जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र मिश्र, मोहन चौहान, संतोष दत्त राय, विवेकानंद शुक्ला, विश्वरंजन कुमार आनन्द, नवनीत तिवारी आदि मौजूद रहे.