ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की टक्कर, तीन की मौत और एक घायल - kushinagar latest news

कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में बाइक चार बाइक सवार युवक सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गए. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. वहीं, एक युवक का इलाज जारी है.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 3:52 PM IST

कुशीनगरः कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ही गांव के चार बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गए. वहीं, एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवकों ने इलाज के लिए जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं, एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.

दरअसल, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सिकटा गांव निवासी विक्की सिंह (26) पुत्र नन्दू सिंह, मुकेश सिंह (24) पुत्र रामबेलास सिंह, सुनील कुमार (20) पुत्र मंगरु प्रसाद और बिट्टू सिंह (23) पुत्र वीरेंद्र सिंह चारों एक ही मोटरसाइकिल पर बिना हेलीमेट सवार होकर मनसाछापर के पास गुलहरिया में दोस्त प्रिंस की बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे. जैसे ही ये लोग पडरौना-कुबेरस्थान मार्ग पर सरयाडीह गांव के पास पहुंचे, तभी सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से इनकी बाइक टकरा गई.

पढ़ेंः तेल कंपनियों को झांसा देकर माल हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही विक्की की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन इलाज के लिए अस्पताल ले गए. रास्ते में जाते समय मुकेश और सुनील ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि बाइक चालक बिट्टू की हालत गंभीर बनी हुई है. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. एक ही ही गांव में तीन युवकों की मौत से पुरे क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगरः कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ही गांव के चार बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गए. वहीं, एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवकों ने इलाज के लिए जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं, एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.

दरअसल, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सिकटा गांव निवासी विक्की सिंह (26) पुत्र नन्दू सिंह, मुकेश सिंह (24) पुत्र रामबेलास सिंह, सुनील कुमार (20) पुत्र मंगरु प्रसाद और बिट्टू सिंह (23) पुत्र वीरेंद्र सिंह चारों एक ही मोटरसाइकिल पर बिना हेलीमेट सवार होकर मनसाछापर के पास गुलहरिया में दोस्त प्रिंस की बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे. जैसे ही ये लोग पडरौना-कुबेरस्थान मार्ग पर सरयाडीह गांव के पास पहुंचे, तभी सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से इनकी बाइक टकरा गई.

पढ़ेंः तेल कंपनियों को झांसा देकर माल हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही विक्की की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन इलाज के लिए अस्पताल ले गए. रास्ते में जाते समय मुकेश और सुनील ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि बाइक चालक बिट्टू की हालत गंभीर बनी हुई है. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. एक ही ही गांव में तीन युवकों की मौत से पुरे क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.