ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए निकायों में हो रही वसूली. रसीद काटकर मांग रहे चंदा

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर शासन प्रसाशन पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं. इसके लिए खूब धन भी खर्च किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच कुशीनगर के रामकोला में निकायों द्वारा बकायदा इस आयोजन का रसीद छापकर चंदा वसूला जा रहा है.

Etv Bharat
आजादी का अमृत महोत्सव
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 1:33 PM IST

कुशीनगर: आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने के लिए सरकार ने अपना खजाना खोल रखा है. इसके बावजूद जिले के कुछ नगर निकायों में बकायदा रसीद छपवाकर सहयोग राशि लिए जाने की बात सामने आई है.

जानकारी के अनुसार रामकोला क्षेत्र के कुछ नागरिकों ने नगर पंचायत द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से सम्बन्धित एक रसीद बुक के माध्यम से सहयोग राशि वसूलने की बात कही है. साथ ही लोगों 500 रूपये से लेकर 5000 तक की काटी गई रसीद का फोटो भी शेयर कर रहे हैं. मामले की पड़ताल मे रामकोला के अधिशासी अधिकारी अमब्रीश कुमार सिंह ने रसीद छपवाए जाने की बात को स्वीकार किया है.

ये भी पढ़ें- जिला पंचायत के इन दो कर्मचारियों को मिलेगा आजादी के अमृत महोत्सव का तोहफा

उन्होंने कहा कि ऐसा उच्चाधिकारियों के निर्देश और आम सहमति के आधार पर किया गया है. हमारे अध्यक्ष और कई सभासदों ने स्वेच्छा से सहयोग राशि दी है. साथ ही उन्होंने नगर पालिका कुशीनगर में भी रसीद छापने और उससे सहयोग राशि प्राप्त किए जाने की बात कहीं. हालांकि आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन को लेकर निकायों के इस तरह रसीद से की जा रही वसूली का कोई भी सरकारी दिशा-निर्देश नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर: आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने के लिए सरकार ने अपना खजाना खोल रखा है. इसके बावजूद जिले के कुछ नगर निकायों में बकायदा रसीद छपवाकर सहयोग राशि लिए जाने की बात सामने आई है.

जानकारी के अनुसार रामकोला क्षेत्र के कुछ नागरिकों ने नगर पंचायत द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से सम्बन्धित एक रसीद बुक के माध्यम से सहयोग राशि वसूलने की बात कही है. साथ ही लोगों 500 रूपये से लेकर 5000 तक की काटी गई रसीद का फोटो भी शेयर कर रहे हैं. मामले की पड़ताल मे रामकोला के अधिशासी अधिकारी अमब्रीश कुमार सिंह ने रसीद छपवाए जाने की बात को स्वीकार किया है.

ये भी पढ़ें- जिला पंचायत के इन दो कर्मचारियों को मिलेगा आजादी के अमृत महोत्सव का तोहफा

उन्होंने कहा कि ऐसा उच्चाधिकारियों के निर्देश और आम सहमति के आधार पर किया गया है. हमारे अध्यक्ष और कई सभासदों ने स्वेच्छा से सहयोग राशि दी है. साथ ही उन्होंने नगर पालिका कुशीनगर में भी रसीद छापने और उससे सहयोग राशि प्राप्त किए जाने की बात कहीं. हालांकि आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन को लेकर निकायों के इस तरह रसीद से की जा रही वसूली का कोई भी सरकारी दिशा-निर्देश नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.