कुशीनगर: आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने के लिए सरकार ने अपना खजाना खोल रखा है. इसके बावजूद जिले के कुछ नगर निकायों में बकायदा रसीद छपवाकर सहयोग राशि लिए जाने की बात सामने आई है.
जानकारी के अनुसार रामकोला क्षेत्र के कुछ नागरिकों ने नगर पंचायत द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से सम्बन्धित एक रसीद बुक के माध्यम से सहयोग राशि वसूलने की बात कही है. साथ ही लोगों 500 रूपये से लेकर 5000 तक की काटी गई रसीद का फोटो भी शेयर कर रहे हैं. मामले की पड़ताल मे रामकोला के अधिशासी अधिकारी अमब्रीश कुमार सिंह ने रसीद छपवाए जाने की बात को स्वीकार किया है.
ये भी पढ़ें- जिला पंचायत के इन दो कर्मचारियों को मिलेगा आजादी के अमृत महोत्सव का तोहफा
उन्होंने कहा कि ऐसा उच्चाधिकारियों के निर्देश और आम सहमति के आधार पर किया गया है. हमारे अध्यक्ष और कई सभासदों ने स्वेच्छा से सहयोग राशि दी है. साथ ही उन्होंने नगर पालिका कुशीनगर में भी रसीद छापने और उससे सहयोग राशि प्राप्त किए जाने की बात कहीं. हालांकि आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन को लेकर निकायों के इस तरह रसीद से की जा रही वसूली का कोई भी सरकारी दिशा-निर्देश नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप