ETV Bharat / state

कुशीनगर: दारोगा ने मुकदमे से नाम हटाने के लिए मांगी रिश्वत, ऑडियो वायरल, लाइन हाजिर - SP Dhawal Jaiswal

कुशीनगर का एक ऑडियो इन दिनों काफी सुर्खियों में है. ऑडियो में दारोगा मुकदमे से नाम निकालने के लिए युवक से पैसों की डिमांड करते सुनाई दे रहा है. इस कथित ऑडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.

ऑडियो.
ऑडियो.
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:46 AM IST

Updated : Aug 4, 2022, 11:11 AM IST

कुशीनगर: विशुनपुरा थाने में तैनात दारोगा रामेश्वर यादव और एक व्यक्ति का ऑडियो बुधवार से वायरल हो रहा है, जिसमें दारोगा रामेश्वर यादव ईसाई मिशनरी से जुड़े किसी मुकदमे से नाम निकालने के नाम पर घूस मांग रहे हैं. बात करने वाला दूसरा व्यक्ति बिचौलिया बनकर बात कर रहा. ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी धवल जायसवाल ने कार्रवाई करते हुए दारोगा रामेश्वर यादव को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दी.

ऑडियो वायरल.

कुशीनगर में एक दारोगा ने यूपी पुलिस और सरकार के जीरो टॉलरेंस के दावे को कटघरे में खड़ा कर दिया है. कुशीनगर के विशुनपुरा थाने में तैनात दारोगा रामेश्वर यादव का घूस मांगनेवाला एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो एक माह पूर्व गांव लुअठहां में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा से जुड़े मुकदमे से नाम हटाने की बातचीत का बताया जा रहा है. वायरल ऑडियो में फोन पर बात करने वाला शख्स दारोगा रामेश्वर यादव से कह रहा है कि वह इतने रुपयों का इंतजाम नहीं कर पा रहा है. केवल एक से हजार दो हजार रुपया ही दे पाएगा, जिसपर दारोगा कहता दिख रहा है कि देख लीजिए उसका काम हो जाएगा. इसके बाद बिचौलिया यह भी कहते सुनाई दे रहा है कि वह 5 हजार रुपय देने के लिए कहेगा. उसके बाद दारोगा कहता है कि आप देख लीजिए उसका काम जरूर हो जाएगा.

दारोगा और बिचौलिये के रुपयों की सौदेबाजी की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं. घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि थानों पर किसी तरह की अनियमितता बर्दास्त नहीं की जाएगी. प्रदेश सरकार के निर्देश पर आम जनता को न्याय दिलाने और जीरो टॉलरेंस की नीति पर जनपद की पुलिस चल रही है. ऑडियो सामने आने के बाद संबंधित दारोगा को तत्काल लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठा दी गई है. जांच में दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढे़ं- झांसी में मरीजों का सौदा! एंबुलेंस कर्मचारी और डॉक्टर का बातचीत में हुआ सनसनीखेज़ खुलासा

कुशीनगर: विशुनपुरा थाने में तैनात दारोगा रामेश्वर यादव और एक व्यक्ति का ऑडियो बुधवार से वायरल हो रहा है, जिसमें दारोगा रामेश्वर यादव ईसाई मिशनरी से जुड़े किसी मुकदमे से नाम निकालने के नाम पर घूस मांग रहे हैं. बात करने वाला दूसरा व्यक्ति बिचौलिया बनकर बात कर रहा. ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी धवल जायसवाल ने कार्रवाई करते हुए दारोगा रामेश्वर यादव को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दी.

ऑडियो वायरल.

कुशीनगर में एक दारोगा ने यूपी पुलिस और सरकार के जीरो टॉलरेंस के दावे को कटघरे में खड़ा कर दिया है. कुशीनगर के विशुनपुरा थाने में तैनात दारोगा रामेश्वर यादव का घूस मांगनेवाला एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो एक माह पूर्व गांव लुअठहां में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा से जुड़े मुकदमे से नाम हटाने की बातचीत का बताया जा रहा है. वायरल ऑडियो में फोन पर बात करने वाला शख्स दारोगा रामेश्वर यादव से कह रहा है कि वह इतने रुपयों का इंतजाम नहीं कर पा रहा है. केवल एक से हजार दो हजार रुपया ही दे पाएगा, जिसपर दारोगा कहता दिख रहा है कि देख लीजिए उसका काम हो जाएगा. इसके बाद बिचौलिया यह भी कहते सुनाई दे रहा है कि वह 5 हजार रुपय देने के लिए कहेगा. उसके बाद दारोगा कहता है कि आप देख लीजिए उसका काम जरूर हो जाएगा.

दारोगा और बिचौलिये के रुपयों की सौदेबाजी की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं. घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि थानों पर किसी तरह की अनियमितता बर्दास्त नहीं की जाएगी. प्रदेश सरकार के निर्देश पर आम जनता को न्याय दिलाने और जीरो टॉलरेंस की नीति पर जनपद की पुलिस चल रही है. ऑडियो सामने आने के बाद संबंधित दारोगा को तत्काल लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठा दी गई है. जांच में दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढे़ं- झांसी में मरीजों का सौदा! एंबुलेंस कर्मचारी और डॉक्टर का बातचीत में हुआ सनसनीखेज़ खुलासा

Last Updated : Aug 4, 2022, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.