ETV Bharat / state

कुशीनगर: मोहर्रम जुलूस निकालने पर 12 नामजद समेत 60 पर FIR - violation of lockdown

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में प्रशासन के आदेशों के बाद भी मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. इस मामले में 12 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही दो पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है.

मोहर्रम जुलूस निकालने पर कार्रवाई
मोहर्रम जुलूस निकालने पर कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 12:17 AM IST

कुशीनगर: जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के पिपरा मुस्तकिल अगरवा गांव में प्रशासन के आदेशों को दरकिनार कर युवाओं ने मोहर्रम का जुलूस निकाला. वहीं ईटीवी भारत पर इस खबर के प्रकाशित होने के बाद इसका बड़ा असर देखने को मिला है. पुलिस ने जुलूस निकालने वाले 12 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए इनमें से आठ लोगों की गिरफ्तारी की है. एसपी ने चौकी इंचार्ज और बीट आरक्षी को निलम्बित कर घटनाक्रम की जांच कराने की बात कही है.

बता दें कि सेवरही क्षेत्र के पिपरा मुस्तकिल अगरवा गांव में प्रतिबन्ध के बावजूद मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. इस दौरान युवाओं ने गांव का भ्रमण किया. युवाओं ने अखाड़ा खेलने के बीच भीड़ के बीच करतब भी दिखाया. कोरोना संक्रमण के प्रभाव को दरकिनार कर गांव के जूनियर हाईस्कूल के पास जुलूस के मिलान का कार्यक्रम भी हुआ. जुलूस खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा की गईं.

पुलिस ने की कार्रवाई
ग्राम सभा पिपरा मुस्तकील अगरवा में लाठी-डंडे लेकर मोहर्रम सम्बन्धी खेल-तमाशा करने का फोटो तथा जुलूस का वीडियो वायरल हुआ था. लॉकडाउन संबंधी आदेशों/निर्देशों के उल्लंघन का मामला संज्ञान में आने पर थाना सेवरही में धारा 188, 269, 270 और धारा 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम और धारा 3 महामारी अधिनियम के तहत 12 नामजद व 60 अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है. वहीं मामले में 08 आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि घटनाक्रम की सूचना मिलने के साथ ही मामले की जांच का आदेश दिया गया है. प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले सजनु यादव और बीट आरक्षी वीरेन्द्र खरवार को निलम्बित कर दिया गया है.

कुशीनगर: जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के पिपरा मुस्तकिल अगरवा गांव में प्रशासन के आदेशों को दरकिनार कर युवाओं ने मोहर्रम का जुलूस निकाला. वहीं ईटीवी भारत पर इस खबर के प्रकाशित होने के बाद इसका बड़ा असर देखने को मिला है. पुलिस ने जुलूस निकालने वाले 12 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए इनमें से आठ लोगों की गिरफ्तारी की है. एसपी ने चौकी इंचार्ज और बीट आरक्षी को निलम्बित कर घटनाक्रम की जांच कराने की बात कही है.

बता दें कि सेवरही क्षेत्र के पिपरा मुस्तकिल अगरवा गांव में प्रतिबन्ध के बावजूद मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. इस दौरान युवाओं ने गांव का भ्रमण किया. युवाओं ने अखाड़ा खेलने के बीच भीड़ के बीच करतब भी दिखाया. कोरोना संक्रमण के प्रभाव को दरकिनार कर गांव के जूनियर हाईस्कूल के पास जुलूस के मिलान का कार्यक्रम भी हुआ. जुलूस खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा की गईं.

पुलिस ने की कार्रवाई
ग्राम सभा पिपरा मुस्तकील अगरवा में लाठी-डंडे लेकर मोहर्रम सम्बन्धी खेल-तमाशा करने का फोटो तथा जुलूस का वीडियो वायरल हुआ था. लॉकडाउन संबंधी आदेशों/निर्देशों के उल्लंघन का मामला संज्ञान में आने पर थाना सेवरही में धारा 188, 269, 270 और धारा 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम और धारा 3 महामारी अधिनियम के तहत 12 नामजद व 60 अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है. वहीं मामले में 08 आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि घटनाक्रम की सूचना मिलने के साथ ही मामले की जांच का आदेश दिया गया है. प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले सजनु यादव और बीट आरक्षी वीरेन्द्र खरवार को निलम्बित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.