कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया के कोटवा बाजार में लगभग दो माह से निजी अस्पतालों की जांच हो रही है. जांच करने पहुंची एसडीएम खड्डा भावना सिंह ने सोमवार को अनियमितता पाये जाने पर स्थानीय बाजार स्थित एक निजी अस्पताल के ओटी को सीज कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नेवुआ नौंरगिया थाना क्षेत्र के कोहरगड्डी निवासी समीर ऊर्फ सद्दाम ने जनसुनवाई पोर्टल पर स्थानीय बाजार स्थित संचालित खुशी हॉस्पिटल की मानक का उल्लंघन करते हुए संचालित करने की शिकायत की थी. साथ ही फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड कर लिंग परीक्षण कर धन उगाही करने की भी शिकायत की थी.
सोमवार को शिकायत को लेकर जांच करने पहुंची एसडीएम खड्डा को अस्पताल में आग से बचाव की समुचित व्यवस्था नहीं मिली. भर्ती मरीज की निगरानी के लिए कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. अनियमितताओं के कारण ऑपरेशन थियेटर को उन्होंने सीज कर दिया. एसडीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों से डॉक्टर और हॉस्पिटल से मुहैया कराये जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. तीमारदारों ने व्यवस्था के प्रति असंतोष जताया.
इसे भी पढ़े-टोल रेट बढ़ने से गुस्से में अलीगढ़ के किसान, गभाना टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन
हमेशा विवाद के जद में रहने वाले खुशी अस्पताल की जांच की शिकायत एक अज्ञात व्यक्ति ने जुलाई माह में एसडीएम खड्डा से की थी. उस दौरान भी हॉस्पिटल पर डॉक्टरों की मौजूदगी न रहने और अनियमितता मिलने पर मौजूद अभिलेख एसडीएम खड्डा अपने साथ ले गई थीं. लेकिन, एसडीएम ने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की थी. इससे हॉस्पिटल संचालक के हौसले और भी बुलंद हो गये. सोमवार को छापे के दौरान एमवाईसी मंतोष कुमार,नायब तहसीलदार विनोद यादव, अग्निशमक सब इंस्पेक्टर अजहर खान और मुकामी पुलिस फोर्स मौजूद थी.
यह भी पढ़े-अवैध खनन रोकने को एसडीएम की टीम ने मारा छापा, बचने के लिए जेसीबी चालक ने किसान को कुचला