कुशीनगर: बिना केवाईसी की जांच पड़ताल किए धड़ल्ले से जिले की कुछ बैंकों में खाते खोले जा रहे हैं. आधार कार्ड और फोटो किसी और की लगाकर बड़े पैमाने पर लेनदेन किए जा रहा है. पूर्वांचल बैंक में इस तहर के तीन खातों के पकड़ में आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है. इस मामले में क्षेत्रीय प्रबन्धक ने जांच कराने की बात कही है.
- मामला रामकोला थाना क्षेत्र का है.
- खोटही ग्रामसभा के बनकट टोला में पंकज राव रहते हैं.
- पंकज राव पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हैं.
- बीते तीन दिन पहले राष्ट्रीयकृत पूर्वांचल बैंक की शाखा में पंकज अपने छोटे भाई शिवेन्द्र और माता मैथिली राव का खाता खुलवाने गए थे.
- बैंक में नया खाता खुलवाने की प्रक्रिया के दौरान दोनों के आधार कार्ड का नम्बर शाखा प्रबंधक ने चेक किया.
- शाखा प्रबंधक ने बताया कि आप दोनों का खाता इसी बैंक की दूसरी शाखाओं में पहले से खुला हुआ है.
- ये बात सामने आने के बाद पहले से पूर्वांचल बैंक के खाताधारक पंकज राव ने अपना खाता भी चेक करवाया.
- पंकज के नाम का भी एक और खाता पास के ही लक्ष्मीगंज शाखा में खुला हुआ सामने आया.
किसी ने आधार कार्ड की फोटो प्रति का दुरुपयोग कर बैंक के लोगों की मिलीभगत से फर्जी खाता खुलवाया है. इसकी जानकारी होते ही हमने रीजनल मैनेजर को शिकायती पत्र दिया है.
-शिवेन्द्र प्रताप राव, शिकायतकर्ता
ऐसा संभव नहीं लगता है, लेकिन मिले शिकायत पत्र के क्रम में जांच शुरु कर दी गई है, पूरी बात जल्द ही सामने आ जाएगी.
-आर.के. पाण्डेय, रीजनल मैनेजर, पूर्वांचल बैंक
यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड की बेड़नी नर्तकियों पर बन रही है फिल्म 'डील फाइनल'