कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला रामकोला थानाक्षेत्र का है. जहां गुरुवार को 2 गांव में तेंदुए के हमले में 7 लोग घायल हो गए. अफरा-तफरी के बीच ग्रामीणों ने सभी घायलों को रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया और पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. घायलों में 2 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अब लोगो को बचाव के जरूरी निर्देश दे रही है.
जानकारी के मुताबिक रामकोला थानाक्षेत्र में कुईया गांव के 4 लोगों पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया, जिसके बाद गांव में दहशत फैल गई. कुछ ही देर बाद खबर मिली की बगल के गांव हरपुर माफी में 3 लोगों पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसके बाद इलाके के लोगो में दहशत फैल गई. तेंदुए के हमले में हरपुर गांव के 40 वर्षीय साहेब पुत्र करीबन, एक अज्ञात पर हमला कर घायल किया. वहीं, तेंदुए के हमले में कुईया गांव के इसर्वती पत्नी रामसूरत, रामदासी पत्नी विनोद, आजीवनलाल पुत्र नंदलाल, सत्यानन्द पुत्र नत्थू और मीरा पत्नी रामधनी घायल हुए हैं. सभी घायलों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भर्ती कराया गया, जहां 2 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
तेंदुए की रिहायशी इलाके में हमले की सूचना पर जिले के डीएफओ अनिल श्रीवास्तव के साथ वन विभाग की टीम इलाके में काम्बिंग में जुट गई. साथ ही इलाके के लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही हैं.
इसे भी पढे़ं- 'हत्यारे' बाघ की फोटो आई सामने, युवक को बाइक से घसीटकर ले गया था जंगल