कुशीनगर: कसया तहसील के सोहसा मठिया गांव के कुरमौटा मंझरिया में मां लक्ष्मी ग्रामीण विकास समिति ने बच्चों के सामान्य ज्ञान परीक्षा (general knowledge test) का आयोजन किया. इसमें कक्षा एक से 12वीं तक के 650 छात्रों ने भाग लिया. दो घंटे तक चली परीक्षा में इलाके के बच्चे काफी उत्सुक दिखे. इस परीक्षा का परिणाम दो दिन बाद घोषित किया जाएगा.
सोहसा मठिया के कुरमौटा मंझरिया गांव की मां लक्ष्मी ग्रामीण विकास समिति (Maa Lakshmi Rural Development Committee) के युवाओं ने दिवाली के त्योहार पर सामान्य ज्ञान परीक्षण प्रतियोगिता कराई. शिवाकांत ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक परीक्षण के लिए पहल की गई है. प्राथमिक विद्यालय मंझरिया (primary school manjharia) में रविवार को सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई. सामान्य ज्ञान परीक्षा में कक्षा एक से इंटर तक 650 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया. इसमें उनकी उम्र अनुसार बौद्धिक क्षमता के अनुरूप प्रश्नपत्र दिए गए थे. जिन्हें 2 घंटे में हल करने की बाध्यता थी. दो घंटे के परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित तथा गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के प्रश्न पूछे गए.
परीक्षा का परीणाम दिवाली के बाद घोषित किया जाएगा. सफल प्रतिभागियों (successful participants) को प्रशस्ति पत्र, मेडल, कापी, किताब देकर समिति के तरफ से सम्मानित किया जाएगा. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मुख्य रूप से शिवाकांत ओझा, अमित शर्मा, सुमित शर्मा, अमन पाण्डेय, सोनू सिंह, प्रमोद सिंह, अमरजीत सिंह, सुनील ओझा, सरोज सिंह ने भूमिका निभाई. मां लक्ष्मी ग्रामीण विकास समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में इसी तरह की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी.
यह भी पढ़ें : केजीएमयू में लगी एशिया की पहली पैथोजन रिडक्शन मशीन, सीएम योगी ने किया लोकार्पण