ETV Bharat / state

कुशीनगर: घर-घर जाकर होगा कोविड टीकाकरण, अभियान में लगाई गई 500 टीम - 500 teams engaged in Covid vaccination campaign

कुशीनगर में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग ने खास योजना तैयार की है. जिसके मुताबिक अब पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए 500 टीम लगाई गई है.

घर-घर जाकर होगा कोविड टीकाकरण
घर-घर जाकर होगा कोविड टीकाकरण
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 1:54 PM IST

कुशीनगर: जनपद में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग ने खास योजना तैयार की है. इसके मुताबिक अब पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्य में कुल 500 टीम लगाई गई है.

पल्स पोलियो की तरह कोविड टीकाकरण अभियान

एसीएमओ डाॅ. ताहिर अली ने कहा कि जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे घर-घर दस्तक अभियान को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा गांवों में जाकर जानकारी ली जा रही है. ऐसे में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अभियान के तहत पूरे मनोयोग से काम करना होगा. उन्होंने बताया कि टीम के लोग घर-घर दस्तक देकर पता कर रहे हैं कि 18 साल से अधिक आयु वर्ग के कितने लोगों को टीका लगा है और किसको टीका नहीं लगा है. टीका न लगने का कारण जानने के साथ-साथ जिन लोगों को टीका नहीं लगा है. उनको टीका लगाया जा रहा है. इसके अलावा जिन लोगों ने दूसरी डोज नहीं ली है उन्हें दूसरी डोज हर हाल में लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कोरोना से बचने के लिए दोनों डोज लगवाना बहुत जरूरी है.

डॉक्टर ताहिर ने कहा कि टीम में शामिल आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम या कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) को लगाया गया है. आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से कोविड टीकाकरण की जानकारी हासिल कर रही हैं. वहीं, टीके से वंचित लोगों को साथ चल रही एएनएम या सीएचओ से टीकाकरण भी कराया जा रहा है. उन्होंने टीम को निर्देशित किया कि घर-घर दस्तक अभियान में ग्राम प्रधान और कोटेदारों से भी सहयोग लें. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें. टीम के लोग जब गांव में जाएं तो लोगों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ हाथ धोने का तरीका जरूर बताएं.

डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल आफिसर डाॅ.अंकुर सांगवान ने बताया कि कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने व जागरूकता लाने के लिए स्कूली बच्चों की रैली भी निकाली जा चुकी है. जिलाधिकारी एस रामलिंगम की अध्यक्षता में बैठक भी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अभी गर्भवती व धात्री महिलाएं टीका लगवाने में कम रूचि ले रही हैं. गर्भवती व धात्री महिलाएं और 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शत प्रतिशत लोंगों के भी टीकाकरण कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

जिले में 26.92 लाख को प्रथम डोज लगा टीका
यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर सत्यप्रकाश द्विवेदी ने बताया जिले में 16 जनवरी 2021 से 12 दिसंबर तक कुल 26.92 लाख डोज कोविड का टीका लगाया गया है. इसमें से करीब 17.75 लाख लोगों को प्रथम डोज तो करीब 9.17 लाख लोगों को दूसरी डोज भी लगाई गई है.

जिले में टीकाकरण का लक्ष्य- 25,75,962

प्रथम डोज लगवाने वालों की संख्या- 1767340

द्वितीय डोज लगवाने वालों की संख्या- 903773

60 वर्ष से अधिक के टीका लगवाने वालों का लक्ष्य- 327668

प्रथम डोज का टीका लगवाने वालों की संख्या- 236881

द्वितीय डोज का टीका लगवाने वालों की संख्या - 137510

45 से 60 वर्ष के बीच टीका लगवाने वालों का लक्ष्य- 505646

इसे भी पढे़ं- गाजीपुर: कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद महिला की मौत, ग्रामीणों ने उठाए सवाल

कुशीनगर: जनपद में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग ने खास योजना तैयार की है. इसके मुताबिक अब पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्य में कुल 500 टीम लगाई गई है.

पल्स पोलियो की तरह कोविड टीकाकरण अभियान

एसीएमओ डाॅ. ताहिर अली ने कहा कि जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे घर-घर दस्तक अभियान को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा गांवों में जाकर जानकारी ली जा रही है. ऐसे में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अभियान के तहत पूरे मनोयोग से काम करना होगा. उन्होंने बताया कि टीम के लोग घर-घर दस्तक देकर पता कर रहे हैं कि 18 साल से अधिक आयु वर्ग के कितने लोगों को टीका लगा है और किसको टीका नहीं लगा है. टीका न लगने का कारण जानने के साथ-साथ जिन लोगों को टीका नहीं लगा है. उनको टीका लगाया जा रहा है. इसके अलावा जिन लोगों ने दूसरी डोज नहीं ली है उन्हें दूसरी डोज हर हाल में लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कोरोना से बचने के लिए दोनों डोज लगवाना बहुत जरूरी है.

डॉक्टर ताहिर ने कहा कि टीम में शामिल आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम या कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) को लगाया गया है. आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से कोविड टीकाकरण की जानकारी हासिल कर रही हैं. वहीं, टीके से वंचित लोगों को साथ चल रही एएनएम या सीएचओ से टीकाकरण भी कराया जा रहा है. उन्होंने टीम को निर्देशित किया कि घर-घर दस्तक अभियान में ग्राम प्रधान और कोटेदारों से भी सहयोग लें. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें. टीम के लोग जब गांव में जाएं तो लोगों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ हाथ धोने का तरीका जरूर बताएं.

डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल आफिसर डाॅ.अंकुर सांगवान ने बताया कि कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने व जागरूकता लाने के लिए स्कूली बच्चों की रैली भी निकाली जा चुकी है. जिलाधिकारी एस रामलिंगम की अध्यक्षता में बैठक भी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अभी गर्भवती व धात्री महिलाएं टीका लगवाने में कम रूचि ले रही हैं. गर्भवती व धात्री महिलाएं और 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शत प्रतिशत लोंगों के भी टीकाकरण कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

जिले में 26.92 लाख को प्रथम डोज लगा टीका
यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर सत्यप्रकाश द्विवेदी ने बताया जिले में 16 जनवरी 2021 से 12 दिसंबर तक कुल 26.92 लाख डोज कोविड का टीका लगाया गया है. इसमें से करीब 17.75 लाख लोगों को प्रथम डोज तो करीब 9.17 लाख लोगों को दूसरी डोज भी लगाई गई है.

जिले में टीकाकरण का लक्ष्य- 25,75,962

प्रथम डोज लगवाने वालों की संख्या- 1767340

द्वितीय डोज लगवाने वालों की संख्या- 903773

60 वर्ष से अधिक के टीका लगवाने वालों का लक्ष्य- 327668

प्रथम डोज का टीका लगवाने वालों की संख्या- 236881

द्वितीय डोज का टीका लगवाने वालों की संख्या - 137510

45 से 60 वर्ष के बीच टीका लगवाने वालों का लक्ष्य- 505646

इसे भी पढे़ं- गाजीपुर: कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद महिला की मौत, ग्रामीणों ने उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.