कुशीनगर: जिले में साल 1992 में गन्ना किसानों के आन्दोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारे गए दो किसानों की याद में 27वीं वर्षगांठ का आयोजन हुआ. यह आयोजन उन्हीं की याद में प्रत्येक वर्ष स्थानीय स्तर पर किया जाता है. इस आयोजन में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने किसानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान एमएलसी राम अवध यादव ने भाजपा सरकार को किसान और नौजवानों का विरोधी बताया.
इसे भी पढ़ें- गोण्डा: माइनर बनने के 18 साल बाद भी खेतों तक नहीं पहुंचा पानी
गन्ना किसानों की याद में मनाई गई 27वीं वर्षगांठ
- 1992 में गन्ना मूल्य बकाया को लेकर हुए आन्दोलन में पुलिस की गोली से दो किसानों की मौत हो गई थी.
- उन किसानों की याद में प्रत्येक वर्ष शहीद किसान दिवस का आयोजन स्थानीय स्तर पर किया जाता है.
- इस साल 27वीं वर्षगांठ के आयोजन में गहमा-गहमी कम थी.
- समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
- इस आयोजन के कर्ताधर्ता सपा नेता और पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने श्रद्धांजलि दी और मीडिया से बात करते समय भावुक हो उठे.
- एमएलसी राम अवध यादव ने भाजपा सरकार को किसान और नौजवानों का विरोधी बताया.
यह आयोजन इस कारण किया जाता है ताकि लोग जनहित के आन्दोलन करने वाले लोगों को याद रखें.
-राधेश्याम सिंह, पूर्व मंत्री, सपा
एमएलसी राम अवध यादव ने गन्ना किसानों का दर्द बताते हुए सरकार को किसान और नौजवान विरोधी बताया.