ETV Bharat / state

स्काउट गाईड की तरफ से शहीद सीडीएस के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सजीव प्रस्तुति ने लोगों को किया भावुक - कुशीनगर लेटेस्ट न्यूज

कुशीनगर के नेहरू इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाईड की 24वीं जनपदीय रैली का शुक्रवार को समापन हो गया. इस दौरान स्काउट गाईड की तरफ से शहीद सीडीएस के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सजीव प्रस्तुति ने लोगों को भावुक कर दिया.

शहीद सीडीएस के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सजीव प्रस्तुति
शहीद सीडीएस के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सजीव प्रस्तुति
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 9:36 PM IST

कुशीनगर: स्काउट गाइड की 24वीं रैली के मौके पर शुक्रवार को स्काउट गाईड की तरफ से शहीद सीडीएस के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सजीव प्रस्तुति ने लोगों को भावुक कर दिया. जिले के उदित नारायण इंटर कालेज पडरौना के स्कॉउट गाइड की तरफ से यह प्रस्तुति दी गई. सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना के भयावह दृश्य भयावह दृश्य को लोगों ने महसूस कर भावुक हो गए.

बता दें कि नगर पंचायत सुकरौली के नेहरू इंटर कॉलेज में स्काउट गाईड की 24वीं जनपदीय रैली का आयोजन किया गया था. शुक्रवार को रैली के तीसरे दिन स्कॉउट गाइड की तरफ से लोगों को भावुक कर देने वाली यह प्रस्तुति की गई. इसके साथ ही इस तीन दिवसीय रैली का समापन हो गया.

उदित नारायण इंटर कॉलेज को मिला प्रथम स्थान
उदित नारायण इंटर कॉलेज को मिला प्रथम स्थान


जिले के 65 विद्यालय हुए शामिल-

जिला स्काउट गाइड शिविर में कुशीनगर जिले के 65 विद्यालयों ने हिस्सा लिया. विद्यालयों की टीमों ने तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति की. साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत झाकियां निकालकर दर्शकों का मनव मोह लिया. इस दौरान सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना का सजीव प्रस्तुत करने वाले विद्यालय उदित नारायण इंटर कॉलेज को प्रदर्शन में मिले अंको के आधार पर प्रथम स्थान मिला.

शहीद सीडीएस के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सजीव प्रस्तुति
शहीद सीडीएस के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सजीव प्रस्तुति

सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकधुन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करने वाली जेपी इंटर कालेज कप्तानगंज की टीम चैंपियन रही. गैजेट्स निर्माण में बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर की टीम चैंपियन रही. तो वहीं गेट टॉवर प्रतियोगिता में नेहरू इंटर कालेज सेमरी सुकरौली की टीम चैंपियन रही.

ट्रॉफी प्राप्त करते हुए स्काउट गाईड की टीम
ट्रॉफी प्राप्त करते हुए स्काउट गाईड की टीम

यह भी पढ़ें- खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, तैयारियों में जुटा प्रशासन


मंडलीय रैली के लिए टीम चयनित-

इस दौरान मंडलीय रैली के लिए 12 टीमों का चयन किया गया है. इसमें नेहरू इंटर कालेज सेमरी सुकरौली की स्कॉउट व गाइड टीम, उदित नारायण इंटर कालेज पडरौना की स्कॉउट व गाइड टीम, बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर की स्कॉउट व गाइड टीम, जेपी इंटर कालेज कप्तानगंज की स्कॉउट व गाइड टीम के साथ हनुमान इंटर कालेज पडरौना व पिपरैचा की गाइड टीम का चयन किया गया. साथ ही पिपरा बाजार इंटर कालेज व जनता इंटर कालेज कप्तानगंज की स्कॉउट टीम का चयन हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर: स्काउट गाइड की 24वीं रैली के मौके पर शुक्रवार को स्काउट गाईड की तरफ से शहीद सीडीएस के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सजीव प्रस्तुति ने लोगों को भावुक कर दिया. जिले के उदित नारायण इंटर कालेज पडरौना के स्कॉउट गाइड की तरफ से यह प्रस्तुति दी गई. सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना के भयावह दृश्य भयावह दृश्य को लोगों ने महसूस कर भावुक हो गए.

बता दें कि नगर पंचायत सुकरौली के नेहरू इंटर कॉलेज में स्काउट गाईड की 24वीं जनपदीय रैली का आयोजन किया गया था. शुक्रवार को रैली के तीसरे दिन स्कॉउट गाइड की तरफ से लोगों को भावुक कर देने वाली यह प्रस्तुति की गई. इसके साथ ही इस तीन दिवसीय रैली का समापन हो गया.

उदित नारायण इंटर कॉलेज को मिला प्रथम स्थान
उदित नारायण इंटर कॉलेज को मिला प्रथम स्थान


जिले के 65 विद्यालय हुए शामिल-

जिला स्काउट गाइड शिविर में कुशीनगर जिले के 65 विद्यालयों ने हिस्सा लिया. विद्यालयों की टीमों ने तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति की. साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत झाकियां निकालकर दर्शकों का मनव मोह लिया. इस दौरान सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना का सजीव प्रस्तुत करने वाले विद्यालय उदित नारायण इंटर कॉलेज को प्रदर्शन में मिले अंको के आधार पर प्रथम स्थान मिला.

शहीद सीडीएस के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सजीव प्रस्तुति
शहीद सीडीएस के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सजीव प्रस्तुति

सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकधुन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करने वाली जेपी इंटर कालेज कप्तानगंज की टीम चैंपियन रही. गैजेट्स निर्माण में बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर की टीम चैंपियन रही. तो वहीं गेट टॉवर प्रतियोगिता में नेहरू इंटर कालेज सेमरी सुकरौली की टीम चैंपियन रही.

ट्रॉफी प्राप्त करते हुए स्काउट गाईड की टीम
ट्रॉफी प्राप्त करते हुए स्काउट गाईड की टीम

यह भी पढ़ें- खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, तैयारियों में जुटा प्रशासन


मंडलीय रैली के लिए टीम चयनित-

इस दौरान मंडलीय रैली के लिए 12 टीमों का चयन किया गया है. इसमें नेहरू इंटर कालेज सेमरी सुकरौली की स्कॉउट व गाइड टीम, उदित नारायण इंटर कालेज पडरौना की स्कॉउट व गाइड टीम, बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर की स्कॉउट व गाइड टीम, जेपी इंटर कालेज कप्तानगंज की स्कॉउट व गाइड टीम के साथ हनुमान इंटर कालेज पडरौना व पिपरैचा की गाइड टीम का चयन किया गया. साथ ही पिपरा बाजार इंटर कालेज व जनता इंटर कालेज कप्तानगंज की स्कॉउट टीम का चयन हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.