ETV Bharat / state

कुशीनगर: 24 तबलीगी जमातियों को लेकर उहापोह में प्रशासन

यूपी के कुशीनगर जिले में कानूनी अड़चन की वजह से अभी भी 24 जमाती क्वारंटाइन सेंटर में हैं. इन पर मुकदमा दर्ज है. इनको रिहा करने के लिए एक समाजिक कार्यकर्ता ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है.

tabligi jamati
तबलीगी जमाती.
author img

By

Published : May 26, 2020, 9:14 PM IST

कुशीनगर: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मरकज से लौटकर जिले में छिपे 10 भारतीय और 14 नेपाली जमाती पकड़े गए थे. इनपर मुकदमा दर्ज हुआ और क्वारंटाइन सेंटर में रख दिया गया. वहीं कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी इनपर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. अब इस विषय पर एक अल्पसंख्यक समाज के समामजिक कार्यकर्ता ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है.

जिले में पकड़े गए थे 24 जमाती
राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मरकज से निकलकर देश के विभिन्न हिस्सों में छिपे जमातियों की तलाश प्रारम्भ हुई थी. उसी क्रम में कुशीनगर में अलग-अलग हिस्सों से 24 लोग पकड़ में आए थे. इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं. पडरौना केन्द्र पर 10 और तुर्कपट्टी केन्द्र पर 14 लोगों को रखा गया है.

अल्पसंख्यक समाज से जुड़े एक सामाजिक कार्यकर्ता इश्तियाक अहमद ने जिला प्रशासन का इस मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट कराया है. ईटीवी भारत को मिले पत्र की प्रति में सभी की परेशानियों का ज़िक्र करते हुए उन्हें जल्द रिहा करने का आग्रह किया गया है.

जल्द लिया जाएगा निर्णय
एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि कानूनी अड़चन के कारण सभी लोगों को दो जगहों पर क्वारंटाइन कराया गया है. रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन अगली स्थिति के लिए विचार विमर्श चल रहा है. पूछताछ में अभी तक कोई स्थिति संदिग्ध नहीं मिली है, इसे दृष्टिगत रखते हुए बहुत जल्द कोई निर्णय लिया जाएगा.

कुशीनगर: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मरकज से लौटकर जिले में छिपे 10 भारतीय और 14 नेपाली जमाती पकड़े गए थे. इनपर मुकदमा दर्ज हुआ और क्वारंटाइन सेंटर में रख दिया गया. वहीं कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी इनपर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. अब इस विषय पर एक अल्पसंख्यक समाज के समामजिक कार्यकर्ता ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है.

जिले में पकड़े गए थे 24 जमाती
राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मरकज से निकलकर देश के विभिन्न हिस्सों में छिपे जमातियों की तलाश प्रारम्भ हुई थी. उसी क्रम में कुशीनगर में अलग-अलग हिस्सों से 24 लोग पकड़ में आए थे. इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं. पडरौना केन्द्र पर 10 और तुर्कपट्टी केन्द्र पर 14 लोगों को रखा गया है.

अल्पसंख्यक समाज से जुड़े एक सामाजिक कार्यकर्ता इश्तियाक अहमद ने जिला प्रशासन का इस मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट कराया है. ईटीवी भारत को मिले पत्र की प्रति में सभी की परेशानियों का ज़िक्र करते हुए उन्हें जल्द रिहा करने का आग्रह किया गया है.

जल्द लिया जाएगा निर्णय
एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि कानूनी अड़चन के कारण सभी लोगों को दो जगहों पर क्वारंटाइन कराया गया है. रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन अगली स्थिति के लिए विचार विमर्श चल रहा है. पूछताछ में अभी तक कोई स्थिति संदिग्ध नहीं मिली है, इसे दृष्टिगत रखते हुए बहुत जल्द कोई निर्णय लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.