ETV Bharat / state

कोरोना के 20 संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे के उड़े होश - covid 19 cases

कोरोना को लेकर सरकार लगातार वैक्सीनेशन का काम कर रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगस्त से अक्टूबर के बीच कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. वहीं, कुशीनगर में शनिवार देर शाम एक साथ 20 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया.

स्वास्थ्य महकमे के उड़े होश
स्वास्थ्य महकमे के उड़े होश
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 1:30 PM IST

कुशीनगर: जिले में शनिवार देर शाम एक साथ 20 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. 20 संक्रमितों में 14 व्यक्ति रामकोला ब्लॉक से हैं. तीन हाटा और दो पडरौना ब्लॉक के रहने वाले हैं, जबकि एक व्यक्ति जिले से बाहर का है.

जहां एक तरफ पूरे प्रदेश में कोरोना के केश के आंकड़े लगतार घट रहे हैं, ऐसे में एक साथ बीस लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य महकमे की सक्रियता और लोगों में जागरूकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. स्वस्थ विभाग ने सभी केस की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. रात साढ़े दस बजे तक सभी नंबरों पर जांच-पड़ताल की गई, जिनका नाम संक्रमितों की सूची में था. जिला अस्पताल के सीएमएस ने रिपोर्ट को सही बताया है.

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट उनके यहां के आरटीपीसीआर लैब ही है. उन्होंने दोबारा जांच कराया, तब भी रिपोर्ट पॉजिटिव ही आई. इसकी जानकारी अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट ने भी दी है. इसके बाद सभी 20 सैंपल डीप फीजर में रखवा दिए हैं, ताकि किसी अन्य लैब से भी इसकी जांच कराई जा सके.


कुशीनगर सूचना विभाग ने इस अगस्त माह में जो कोविड सम्बंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी की उसके अनुसार सात अगस्त को शाम तक 10521 लोगों के कोविड जांच में केवल तीन लोग ही पॉजिटव मिले जबकि 10518 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव थी. आईये समझते है कि एक महीने में किस दिन कितने मरीज मिले साथ ही अबतक कोरोना को लेकर अकड़े क्या हैं.


एक अगस्त को 1932 कुल सन्दिग्ध रिपोर्ट में कोई पॉजिटिव नहीं मिला जबकि दो अगस्त को 816 रिपोर्ट में भी पॉजिटिव रिपोर्ट शून्य रही थी. तीन अगस्त को 1747 जांच रिपोर्ट में एक पॉजिटिव मिला जबकि चार तारीख को 2099 लोगों की रिपोर्ट था पांच को 1582 लोगों कि रिपोर्ट में दोनों दिन संक्रमितों की संख्या शून्य मिली. 6 तारीख को 994 लोगों मे दो लोग पॉजिटिव मिले, पर सूचना विभाग द्वारा शाम 5 बजे की प्रेस विज्ञप्ति में सात अगस्त को 1651 में कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं बताया गया. उसी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिले में जांचों की कुल संख्या 866812 है, जिसमें जिले में अबतक 15590 मरीजों की कुल संख्या बताई गई. जिसमें 227 लोगो की मौत होने के अकड़े बताये गए.


वहीं वर्तमान में जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या सिर्फ चार थी, लेकिन सात अगस्त को स्वास्थ विभाग के आकडों में जैसे ही 20 लोगों के पॉजिटिव होने की सूचना मिली तो लोगो मे कोरोना के लौटने का डर सताने लगा. सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया ने रिपोर्ट पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए मरीजों के पते पर टीम भेजकर जांच करा रही हैं. साथ ही जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनके संपर्क में आये लोगों की भी पहचान करायी जा रही है, ताकि संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके.

प्रदेश का आंकड़ा

वहीं, प्रदेश में कोविड-19 के आंकड़ों में गिरावट और उछाल का दौर जारी है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 18 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगस्त से अक्टूबर के बीच कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में शनिवार को 41 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बीते शुक्रवार को प्रदेश में दो लाख 54 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान 28 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 58 लोग वायरस को हराने में सफल रहे.

प्रदेश का आंकड़ा

वहीं, देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के केस की बात करें तो, 39,070 नए मामले सामने आए हैं और 491 लोगों की कोरोना से मौत हुई. वहीं, कुल रिकवरी 43,910 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को कोरोना वायरस के 38,628 नए मामले दर्ज किए गए थे और 617 मौतें हुई थीं.

कुशीनगर: जिले में शनिवार देर शाम एक साथ 20 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. 20 संक्रमितों में 14 व्यक्ति रामकोला ब्लॉक से हैं. तीन हाटा और दो पडरौना ब्लॉक के रहने वाले हैं, जबकि एक व्यक्ति जिले से बाहर का है.

जहां एक तरफ पूरे प्रदेश में कोरोना के केश के आंकड़े लगतार घट रहे हैं, ऐसे में एक साथ बीस लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य महकमे की सक्रियता और लोगों में जागरूकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. स्वस्थ विभाग ने सभी केस की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. रात साढ़े दस बजे तक सभी नंबरों पर जांच-पड़ताल की गई, जिनका नाम संक्रमितों की सूची में था. जिला अस्पताल के सीएमएस ने रिपोर्ट को सही बताया है.

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट उनके यहां के आरटीपीसीआर लैब ही है. उन्होंने दोबारा जांच कराया, तब भी रिपोर्ट पॉजिटिव ही आई. इसकी जानकारी अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट ने भी दी है. इसके बाद सभी 20 सैंपल डीप फीजर में रखवा दिए हैं, ताकि किसी अन्य लैब से भी इसकी जांच कराई जा सके.


कुशीनगर सूचना विभाग ने इस अगस्त माह में जो कोविड सम्बंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी की उसके अनुसार सात अगस्त को शाम तक 10521 लोगों के कोविड जांच में केवल तीन लोग ही पॉजिटव मिले जबकि 10518 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव थी. आईये समझते है कि एक महीने में किस दिन कितने मरीज मिले साथ ही अबतक कोरोना को लेकर अकड़े क्या हैं.


एक अगस्त को 1932 कुल सन्दिग्ध रिपोर्ट में कोई पॉजिटिव नहीं मिला जबकि दो अगस्त को 816 रिपोर्ट में भी पॉजिटिव रिपोर्ट शून्य रही थी. तीन अगस्त को 1747 जांच रिपोर्ट में एक पॉजिटिव मिला जबकि चार तारीख को 2099 लोगों की रिपोर्ट था पांच को 1582 लोगों कि रिपोर्ट में दोनों दिन संक्रमितों की संख्या शून्य मिली. 6 तारीख को 994 लोगों मे दो लोग पॉजिटिव मिले, पर सूचना विभाग द्वारा शाम 5 बजे की प्रेस विज्ञप्ति में सात अगस्त को 1651 में कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं बताया गया. उसी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिले में जांचों की कुल संख्या 866812 है, जिसमें जिले में अबतक 15590 मरीजों की कुल संख्या बताई गई. जिसमें 227 लोगो की मौत होने के अकड़े बताये गए.


वहीं वर्तमान में जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या सिर्फ चार थी, लेकिन सात अगस्त को स्वास्थ विभाग के आकडों में जैसे ही 20 लोगों के पॉजिटिव होने की सूचना मिली तो लोगो मे कोरोना के लौटने का डर सताने लगा. सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया ने रिपोर्ट पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए मरीजों के पते पर टीम भेजकर जांच करा रही हैं. साथ ही जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनके संपर्क में आये लोगों की भी पहचान करायी जा रही है, ताकि संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके.

प्रदेश का आंकड़ा

वहीं, प्रदेश में कोविड-19 के आंकड़ों में गिरावट और उछाल का दौर जारी है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 18 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगस्त से अक्टूबर के बीच कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में शनिवार को 41 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बीते शुक्रवार को प्रदेश में दो लाख 54 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान 28 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 58 लोग वायरस को हराने में सफल रहे.

प्रदेश का आंकड़ा

वहीं, देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के केस की बात करें तो, 39,070 नए मामले सामने आए हैं और 491 लोगों की कोरोना से मौत हुई. वहीं, कुल रिकवरी 43,910 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को कोरोना वायरस के 38,628 नए मामले दर्ज किए गए थे और 617 मौतें हुई थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.