कुशीनगरः पडरौना कोतवाली के कटकुईया मार्ग बसहियां चौराहे के पास रविवार देर शाम बाइक और साइकिल में टक्कर हो गई. हादसे में बारह साल के बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची स्थानीय सिधुआं चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में घायल दो युवकों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली पडरौना क्षेत्र बसहियां चौराहे पर रविवार की रात जलसा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. बसहियां गांव के ही समसुद्दीन का बारह साल का लड़का नूरअफसर साइकिल से जलसे में शामिल होने के लिए निकला था. बताया जा रहा है की बाइक सवार दो युवक पडरौना से कटकुईया के तरफ जा रहे थे, तभी बसहियां चौराहे के पास नूरअफसर की साईकिल से टक्कर हो गई. इस दौरान नूरअफसर कि मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार दो युवकों में विमलेश पुत्र सुबास गुप्ता निवासी सेमरा हर्दो और मुकेश जायसवाल निवासी कटकुईया थाना कुबेरस्थान गंभीर से घायल हो गए.
पढ़ेंः आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत और 7 घायल
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सिधुआं बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें विमलेश गुप्ता की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद जलसा में शरीक हुए लोगों की घटनास्थल पर इस तरीके से भीड़ लग गई, कि स्थानीय सिधुआं चौकी पुलिस को थाने पर सूचना देनी पड़ी. इसके बाद कोतवाली पडरौना की आधा दर्जन उपनिरीक्षक और पुलिस के जवान के साथ प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल से लेकर जलसा प्रोग्राम स्थल तक लगी लोगों की भीड़ को पुलिस ने शांत कराते हुए शांतिपूर्ण ढंग से जलसा प्रोग्राम को चालू कराया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप