कौशांबी: करारी थाना क्षेत्र में आम की डाली तोड़ने के विवाद में एक युवक को इतना पीटा कि उसकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने आखिरी सांसे ली. युवक की मौत की सूचना घर पहुंचने पर कोहराम मच गया.
करारी थाना क्षेत्र के फरीदपुर सांवरो के रहने वाले राजेंद्र (26) 16 जनवरी को अपने खेत की तरफ गया था. इसी बीच गांव के ही शिवकुमार और कैलेंडर आम के बाग में पहुंचे और राजेंद्र के बाग से पत्तियां तोड़ने लगे. राजेंद्र ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे राजेंद्र लहूलुहान होकर बाग में बेहोश होकर गिर गया. इसकी जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो वे घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने राजेंद्र को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर राजेंद्र को प्रयागराज के स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बुधवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
करारी पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो मुकदमे को हत्या में तरमीम करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है. सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि थाना करारी अंतर्गत फरीदपुर सांवरो गांव में आम की डाली तोड़ने को लेकर हुए विवाद में राजेंद्र सरोज नामक शख्स घायल हो गया था. इस संबंध में थाना करारी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि बुधवार को प्रयागराज में स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान राजेंद्र सरोज की मौत हो गई. समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी शिव कुमार सरोज की गिरफ्तारी कर ली गई है. दूसरे आरोपी रामकलिंदर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें: Varanasi News: मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल, युवक ने महिला को बुरी तरह पीटा