कौशांबीः जिले में ग्रामीणों ने दो सगे भाइयों को दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पिटाई की. पिटाई के दौरान एक भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. हत्या की जानकारी होने के बाद एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है. वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
पढ़ेंः आखिर ऐसा क्या हुआ कि पूर्व प्रेमिका ने ले ली युवक की जान...
दिनदहाड़े हत्याकांड की जानकारी होने के बाद एसपी कौशांबी हेमराज मीणा, सीओ चायल मौके पर पहुंच गए. मामला प्रयागराज और कौशांबी बॉर्डर का हाने के कारण काफी देर उलझा रहा. राजस्व की टीम ने पैमाइश कर घटनास्थल प्रयागराज का बताया, हालांकि बाद में मुकदमा पिपरी थाने में दर्ज हुआ. एसपी कौशांबी ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और जरूरी दिशा निर्देश पिपरी एसओ को दिए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दिनदहाड़े हुई वारदात से आस-पास के इलाके में खौफ फैला हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप