ETV Bharat / state

कौशांबी: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, छात्रा घायल - कौशांबी में युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. वहीं एक छात्रा घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह .
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह .
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 4:48 AM IST

कौशांबी: जिले में शनिवार को बहन को परीक्षा दिलाकर वापस लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ी मोड के पास हुई.


दौलतपुर गांव निवासी भगवती प्रसाद की बेटी सुजीता की परीक्षा शनिवार को जिले के भरवारी स्थित हुबलाल इंटरमीडिएट काॅलेज में थी. वह अपने भाई राजीव के साथ परीक्षा देने गई थी. राजीव परीक्षा दिलाकर वापस लौट रहा था. वह जैसे ही टेढ़ी मोड़ स्थित गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. दुर्घटना में छात्रा सहित दो अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार जिले में नेशनल हाईवे- 2 पर 6 लेन रोड का निर्माण कार्य हो रहा है. निर्माण कंपनी के द्वारा कोई भी सांकेतिक चिन्ह नहीं लगाया गया है. इस कारण आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है.

कौशांबी: जिले में शनिवार को बहन को परीक्षा दिलाकर वापस लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ी मोड के पास हुई.


दौलतपुर गांव निवासी भगवती प्रसाद की बेटी सुजीता की परीक्षा शनिवार को जिले के भरवारी स्थित हुबलाल इंटरमीडिएट काॅलेज में थी. वह अपने भाई राजीव के साथ परीक्षा देने गई थी. राजीव परीक्षा दिलाकर वापस लौट रहा था. वह जैसे ही टेढ़ी मोड़ स्थित गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. दुर्घटना में छात्रा सहित दो अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार जिले में नेशनल हाईवे- 2 पर 6 लेन रोड का निर्माण कार्य हो रहा है. निर्माण कंपनी के द्वारा कोई भी सांकेतिक चिन्ह नहीं लगाया गया है. इस कारण आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.