कौशांबी: जनपद में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां एक युवक बिजली बिल ज्यादा आने पर वह बिजली टावर पर चढ़ गया. धीरे-धीरे युवक बिजली के नंगे तारों पर चलने लगा. हालांकि बिजली नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. युवक की इस हरकत को देखकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 6 घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद जाल के जरिये युवक को नीचे उतारा गया.
जानाकारी के मुताबिक, सराय अकिल थाना क्षेत्र के नंदा के पूरा गांव के रहने वाले अशोक कुमार खेती किसानी कर अपने घर का भरण पोषण करते हैं. तीन साल पहले सौभाग्य योजना के अंतर्गत अशोक को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिला था. तब से वह लगातार बिल जमा करता आ रहा है. शनिवार को अशोक के घर 8 हजार 700 रुपये का बिजली बिल पहुंच गया. इससे परिवार वालों सदमे में आ गए. अशोक की पत्नी मोहनी देवी का आरोप है कि 8 हजार से ज्यादा का बिल देखकर अशोक की दिमागी हालत खराब हो गई.
यह भी पढ़ें- कोयला ले जा रही मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, हड़कंप
इसके बाद रविवार को धान की रोपाई करने के लिए वह खेतों में चली गई, तभी उसे पता चला कि उसका पति अशोक बिजली के टावर पर चढ़ा हुआ है. जब वह मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि अशोक खुली हाईटेंशन तारों पर चल रहा है. अशोक की हरकतों को देखते हुए घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना सराय अकिल पुलिस को दी. मौके पर सीओ चायल श्यामकांत और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना सराय अकिल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने अशोक को समझा-बुझाकर उतारने का प्रयास किया. जब अशोक नीचे उतरने के लिए नहीं राजी हुआ तो पुलिस ने तार के नीचे एक जाल लगवा दिया, जिसके बाद पुलिस ने फायर बिग्रेड की टीम के साथ मिलकर घंटो कड़ी मशक्कत के बाद जाल के माध्यम से अशोक को नीचे उतारा. इसके बाद जाकर पुलिस टीम और अन्य लोगों ने राहत की सांस लिया.
वहीं, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि युवक कई घंटों से हाईटेंशन तारों पर चल रहा था, जिसे पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद सकुशल नीचे उतार लिया है. उसकी दिमागी हालत भी सही है. युवक को इलाज और अन्य जांचों के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप