कौशांबी: जिले के मंझनपर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, मामला मंझनपर कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे का है. यहां किशोरी भूख से तड़प रहे अपने छोटे भाई के लिए पास के एक रिश्तेदार से दूध मांगने जा रही थी. इसी दौरान आरोपी उसे खींच कर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने किशोरी को इस घटना के बारे में किसी से कुछ नहीं बताने की धमकी दी.
किशोरी ने घर पहुंचते ही अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी. पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने सुबह आने का बहाना कर उसे घर वापस लौटा दिया. इसके बाद पीड़ित परिजन पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मंझनपुर पुलिस ने 376 व पास्को एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी