ETV Bharat / state

नोएडा एसएसपी के बचाव में उतरे योगी के मंत्री, कहा-जांच के बाद दोषियों पर निश्चित होगी कार्रवाई - जिला प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने वायरल वीडियो मामले में नोएडा एसएसपी का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि वैभव कृष्ण एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी हैं. साजिश के तहत उनका वीडियो बनाकर वायरल किया गया है.

etv bharat
लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने नोएडा एसएसपी का बचाव किया.
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 11:41 PM IST

कौशांबी: प्रदेश के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

नोएडा एसएसपी का राज्यमंत्री ने किया बचाव.

मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री ने नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण के आरोप के मामले में जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि वैभव कृष्ण एक ईमानदार आईपीएस ऑफिसर है. इसीलिए सरकार ने उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित की है. कमेटी द्वारा जल्द ही रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी, जिसके आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

जनता को भड़का रहा विपक्ष
विकास कार्यों की समीक्षा करने व नागरिकता कानून गोष्ठी में भाग लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर आए प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार में रहते हुए मनमोहन सिंह और ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने नागरिकता एक्ट को लागू करने की सिफारिश की थी, लेकिन अब विपक्ष में बैठकर यही दल अनर्गल प्रलाप करते हुए जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राजनीति में जो सूट करता है वही बोलती हैं प्रियंका, मानवता पर चुप रहती हैं: राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद

साजिश के तहत बनाया गया वीडियो
वहीं गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि वैभव कृष्ण एक ईमानदार अधिकारी हैं. उनके खिलाफ साजिश के तहत वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है. एसएसपी ने जो पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है, उसकी एडीजी स्तर से जांच हो रही है. 15 दिनों में जांच पूरी हो जाएगी, जिसके बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. जांच के पहले किसी भी अधिकारी को दंडित किया जाना न्याय के विरुद्ध होगा.

कौशांबी: प्रदेश के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

नोएडा एसएसपी का राज्यमंत्री ने किया बचाव.

मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री ने नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण के आरोप के मामले में जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि वैभव कृष्ण एक ईमानदार आईपीएस ऑफिसर है. इसीलिए सरकार ने उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित की है. कमेटी द्वारा जल्द ही रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी, जिसके आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

जनता को भड़का रहा विपक्ष
विकास कार्यों की समीक्षा करने व नागरिकता कानून गोष्ठी में भाग लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर आए प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार में रहते हुए मनमोहन सिंह और ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने नागरिकता एक्ट को लागू करने की सिफारिश की थी, लेकिन अब विपक्ष में बैठकर यही दल अनर्गल प्रलाप करते हुए जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राजनीति में जो सूट करता है वही बोलती हैं प्रियंका, मानवता पर चुप रहती हैं: राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद

साजिश के तहत बनाया गया वीडियो
वहीं गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि वैभव कृष्ण एक ईमानदार अधिकारी हैं. उनके खिलाफ साजिश के तहत वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है. एसएसपी ने जो पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है, उसकी एडीजी स्तर से जांच हो रही है. 15 दिनों में जांच पूरी हो जाएगी, जिसके बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. जांच के पहले किसी भी अधिकारी को दंडित किया जाना न्याय के विरुद्ध होगा.

Intro:कौशांबी जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश के लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने नागरिकता बिल को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी किया। समीक्षा बैठक के बाद मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए उन्होंने नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि वैभव कृष्ण एक ईमानदार आईपीएस ऑफिसर है। इसीलिए सरकार ने उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित किया है। कमेटी द्वारा जल्द ही रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। जिसके आधार पर दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा।


Body:विकास कार्यों की समीक्षा करने व नागरिकता बिल गोष्ठी में भाग लेने के लिए कौशांबी एक दिवसीय दौरे पर आए प्रभारी मंत्री व यूपी के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की नागरिकता बिल को लेकर सरकार में रहते हुए मनमोहन सिंह और ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने से लागू करने की सिफारिश किया था। परंतु अब विपक्ष में बैठकर यही दल अनर्गल प्रलाप करते हुए जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं। वही गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के मामले में उन्होंने कहा की वैभव कृष्ण एक ईमानदार अधिकारी हैं। उनके खिलाफ साजिश के तहत वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है। उन्होंने जो पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है। उसकी जांच की जा रही है। एडीजी स्तर से जांच हो रही है। 15 दिनों में जांच पूरी हो जाएगी। उसके बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। जांच के पहले किसी भी अधिकारी को दंडित किया जाना न्याय के विरुद्ध होगा। बता दें कि गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कुछ अधिकारियों द्वारा जिला बेचे जाने का आरोप लगाया है।


Conclusion:पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय के मुताबिक एसएसपी वैभव कृष्ण एक ईमानदार अफसर हैं। जो अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से करते हैं। उनका एक साजिश के तहत वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है। वैभव कृष्ण द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र पर मुख्यमंत्री द्वारा एडीजी स्तर के अधिकारियों की एक जांच कमेटी बनाकर जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर आ जाएगी। जिसके बाद दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिस्टम में कुछ लोग अच्छे तो कुछ बुरे होते ही हैं।

बाइट-- चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय राज्यमंत्री पीडब्ल्यूडी उत्तर प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.