कौशाम्बी: जिले के करारी थाना क्षेत्र में एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. जहां महिला के परिजनों ने पीड़िता को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने पीड़िता को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. वहीं महिला के परिजनों ने ससुरालीजनों पर महिला को जिंदा जलाने का आरोप लगाया है.
पढ़ें: जंगल में मिला किशोरी का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
महिला को जिंदा जलाया गया
- घटना करारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत करारी की है.
- जिले के आजाद नगर मोहल्ले के रहने वाले निसार अहमद की कई साल पहले मौत हो गई थी.
- आरोप है कि निसार अहमद की मौत के बाद पत्नी नसरीनजहां से परिवार वाले हमेशा मारपीट करते थे.
- गुरुवार की सुबह निसार के भाई और अन्य लोगों से नसरीनजहां से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
- विवाद इतना बढ़ गया कि ससुराल वालों ने नसरीन को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया.
नसरीन के भाई असगर मदनी के मुताबिक उसके भांजे मो.अवैस ने बृहस्पतिवार को सुबह फोन करके बताया कि उसकी मां को उसके चाचा और अन्य लोगों ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी है.असगर का आरोप है कि ससुराल वाले उसकी बहन के साथ पहले भी मारपीट करते थे, पर पुलिस करारी के एक सपा नेता के दबाव में कार्रवाई नहींकरती थी.
जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर विजय केसरवानी के मुताबिक गंभीर रूप से झुलसी एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसका प्राइमरी उपचार करने के बाद उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. क्योंकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. महिला लगभग 75 प्रतिशत से ज्यादा बर्न बताई जा रही है.