ETV Bharat / state

जीत का प्रमाण पत्र न मिलने पर महिला प्रत्याशियों ने किया हंगामा - कौशांबी में जिला पंचायत सदस्य चुनाव का परिणाम घोषित

कौशांबी में जिला पंचायत सदस्य चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद सभी विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित कर दिया गया. वहीं तीन वार्डों के प्रत्याशियों को तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं मिल सका, जिसके चलते उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

kauhsmabi zilla panchayat election result
जीत का प्रमाण पत्र न मिलने पर प्रत्याशियों ने किया हंगामा.
author img

By

Published : May 5, 2021, 7:44 AM IST

कौशाम्बी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी में मतगणना के तीन दिन बीत जाने के बाद 3 वार्डों के प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र नहीं मिल सका, जिसके बाद महिला प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा काटा. महिला प्रत्याशियों के हंगामा करने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी जिला पंचायत परिसर पहुंचे और महिला प्रत्याशियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

क्या है पूरा मामला
कौशांबी जिले में चौथे चरण के लिए हुए मतदान में जिले की सभी 26 सीटों पर मतगणना का काम तीसरे दिन पूरा हो गया. तीन तारीख को जीते हुए प्रत्याशी अपना प्रमाण पत्र लेने के लिए जिला पंचायत परिषद पहुंचे, जहां उन्हें देर रात तक प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. प्रत्याशियों की मानें तो उन्हें आश्वासन दिया गया कि 4 तारीख को सुबह सभी विजयी प्रत्याशियों को उनका प्रमाण पत्र दिया जाएगा. 4 मई की सुबह से ही नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अपना प्रमाण पत्र लेने के लिए जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां तीन बजे के बाद एक-एक कर के कुल 23 नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं देर रात तक वार्ड नंबर 3 से जीते हुए प्रत्याशी योगेश साहू, वार्ड नंबर 21 से विजयी प्रत्याशी सोनी चौधरी और वार्ड नंबर 22 की विजयी प्रत्याशी शीला द्विवेदी को प्रमाण पत्र नहीं मिल सका, जिसके बाद तीनों प्रत्याशियों ने जिला पंचायत कार्यालय में जमकर हंगामा शुरू कर दिया.

हंगामे की सूचना पर पहुंचे एडीएम
तीनों प्रत्याशियों के जिला पंचायत कार्यालय में हंगामा किए जाने की सूचना जैसे ही जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को मिली तो उन्होंने इस पूरे मामले की छानबीन के लिए अपर जिला अधिकारी (एडीएम) मनोज कुमार को मौके पर भेजा. एडीएम मनोज कुमार जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे और पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली.

एडीएम के समझाने और आश्वासन के बाद शांत हुआ मामला
एडीएम मनोज कुमार ने महिला प्रत्याशी सोनी चौधरी और शीला द्विवेदी से बात कर उन्हें जल्द ही प्रमाण पत्र दिए जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि देर रात मतगणना चलने की वजह से उनका प्रमाण पत्र मिलने में देरी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि 2 घंटे के अंदर ही उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : गंगा में नहाते समय 3 युवक डूबे, दो के शव बरामद

बीजेपी पर लगा आरोप
कौशांबी जिले में भारतीय जनता पार्टी के चार प्रत्याशी ही विजयी हुए हैं. जिले में अधिकतर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है. कई प्रत्याशियों ने जिला प्रशासन पर भाजपा नेताओं के दबाव में प्रमाण पत्र बांटने में देरी करने का आरोप लगाया है.

कौशाम्बी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी में मतगणना के तीन दिन बीत जाने के बाद 3 वार्डों के प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र नहीं मिल सका, जिसके बाद महिला प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा काटा. महिला प्रत्याशियों के हंगामा करने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी जिला पंचायत परिसर पहुंचे और महिला प्रत्याशियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

क्या है पूरा मामला
कौशांबी जिले में चौथे चरण के लिए हुए मतदान में जिले की सभी 26 सीटों पर मतगणना का काम तीसरे दिन पूरा हो गया. तीन तारीख को जीते हुए प्रत्याशी अपना प्रमाण पत्र लेने के लिए जिला पंचायत परिषद पहुंचे, जहां उन्हें देर रात तक प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. प्रत्याशियों की मानें तो उन्हें आश्वासन दिया गया कि 4 तारीख को सुबह सभी विजयी प्रत्याशियों को उनका प्रमाण पत्र दिया जाएगा. 4 मई की सुबह से ही नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अपना प्रमाण पत्र लेने के लिए जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां तीन बजे के बाद एक-एक कर के कुल 23 नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं देर रात तक वार्ड नंबर 3 से जीते हुए प्रत्याशी योगेश साहू, वार्ड नंबर 21 से विजयी प्रत्याशी सोनी चौधरी और वार्ड नंबर 22 की विजयी प्रत्याशी शीला द्विवेदी को प्रमाण पत्र नहीं मिल सका, जिसके बाद तीनों प्रत्याशियों ने जिला पंचायत कार्यालय में जमकर हंगामा शुरू कर दिया.

हंगामे की सूचना पर पहुंचे एडीएम
तीनों प्रत्याशियों के जिला पंचायत कार्यालय में हंगामा किए जाने की सूचना जैसे ही जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को मिली तो उन्होंने इस पूरे मामले की छानबीन के लिए अपर जिला अधिकारी (एडीएम) मनोज कुमार को मौके पर भेजा. एडीएम मनोज कुमार जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे और पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली.

एडीएम के समझाने और आश्वासन के बाद शांत हुआ मामला
एडीएम मनोज कुमार ने महिला प्रत्याशी सोनी चौधरी और शीला द्विवेदी से बात कर उन्हें जल्द ही प्रमाण पत्र दिए जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि देर रात मतगणना चलने की वजह से उनका प्रमाण पत्र मिलने में देरी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि 2 घंटे के अंदर ही उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : गंगा में नहाते समय 3 युवक डूबे, दो के शव बरामद

बीजेपी पर लगा आरोप
कौशांबी जिले में भारतीय जनता पार्टी के चार प्रत्याशी ही विजयी हुए हैं. जिले में अधिकतर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है. कई प्रत्याशियों ने जिला प्रशासन पर भाजपा नेताओं के दबाव में प्रमाण पत्र बांटने में देरी करने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.